h n

दलित उद्यमी से टाटा ने मिलाया हाथ

नंदकिशोर चंदन ने फारवर्ड प्रेस को बताया कि सायरस मिस्त्री से पहले, टाटा ग्रुप की कमान संभालने वाले रतन टाटा और टाटा संस के पूर्व डायरेक्टर जेजे ईरानी ने दलित हित को आगे बढ़ाया था। उसी क्रम में यह निवेश कई महीनों तक चली बातचीत का नतीजा है। इसके लिए टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन और टीएएपी के प्रमुख बी मुथूरामन कोशिश कर रहे थे

टाटा समूह ने इंडस्ट्रियल हेलमेट बनाने वाली चंदन एंड चंदन इंडस्ट्रीज में एक-तिहाई हिस्सेदारी करने का फैसला लिया है। कंपनी में दो-तिहाई हिस्सेदारी दलित उद्यमी नंदकिशोर चंदन के पास रहेगी।

नंदकिशोर चंदन ने फारवर्ड प्रेस को बताया कि सायरस मिस्त्री से पहले, टाटा ग्रुप की कमान संभालने वाले रतन टाटा और टाटा संस के पूर्व डायरेक्टर जेजे ईरानी ने दलित हित को आगे बढ़ाया था। उसी क्रम में यह निवेश कई महीनों तक चली बातचीत का नतीजा है। इसके लिए टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन और टीएएपी के प्रमुख बी मुथूरामन कोशिश कर रहे थे।

टाटा ग्रुप के साथ काम करने के ख्याल से चंदन काफी खुश हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग में डिप्लोमा किया है और प्लास्टिक मोल्डिंग एक्सपर्ट हैं। वे गाजियाबाद में फैक्ट्री लगा रहें हैं। इन्हें टाटा ग्रुप की कंपनियों से 50,000 हेलमेट का पहला ऑर्डर मिल चुका है। ऑर्डर देने वाली कम्पनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा हाउसिंग और टाटा प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस डील को सायरस मिस्त्री ने ही स्वीकृति दी है। टाटा ग्रुप, कंपनीज ऐक्ट की धारा 25 के तहत एक कंपनी (नॉट फॉर प्रॉफिट) बनाने की भी सोच रहा है। यह कंपनी दलित उद्यमियों  के उद्यमों में निवेश करेगी। टाटा समूह की कंपनियां इस स्पेशल एंटिटी के लिए धन जुटाएंगी। समूह की जनसम्पर्क एजेंसी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टाटा ग्रुप की कंपनियां दलित कारोबारियों को व्ययसाय शुरू करने में मदद देने के लिए मिलकर काम करेंगी। गौरतलब है कि दलित उद्यमों में निवेश करने के अलावा, टाटा एफर्मेटिव ऐक्शन प्रोग्राम (टीएएपी) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए एंप्लॉयमेंट, एंप्लॉयबिलिटी और एजुकेशन प्रोग्राम भी चलाता है।

(फारवर्ड प्रेस के अगस्त 2013 अंक में प्रकाशित)

लेखक के बारे में

अशोक चौधरी

अशोक चौधरी फारवर्ड प्रेस से बतौर संपादकीय सहयोग संबद्ध रहे हैं।

संबंधित आलेख

अब खामोशी छोड़ेंगीं बसपा प्रमुख, आएंगीं मैदान में नजर 
उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारे में बसपा प्रमुख की चुप्पी को लेकर कयासबाजियां लगाई जा रही हैं। भाजपा से लेकर सपा और कांग्रेस तक...
रायपुर में जुटे बुद्धिजीवी, प्रो. वर्जिनियस खाखा ने कहा– हम आदिवासी नहीं करते प्रकृति का अनुचित दोहन
बहुजन साप्ताहिकी के तहत इस बार पढ़ें रायपुर में हो रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी, पटना में फणीश्वरनाथ रेणु जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में...
क्या है ओबीसी साहित्य?
राजेंद्र प्रसाद सिंह बता रहे हैं कि हिंदी के अधिकांश रचनाकारों ने किसान-जीवन का वर्णन खानापूर्ति के रूप में किया है। हिंदी साहित्य में...
बहुजनों के लिए अवसर और वंचना के स्तर
संचार का सामाजिक ढांचा एक बड़े सांस्कृतिक प्रश्न से जुड़ा हुआ है। यह केवल बड़बोलेपन से विकसित नहीं हो सकता है। यह बेहद सूक्ष्मता...
पिछड़ा वर्ग आंदोलन और आरएल चंदापुरी
बिहार में पिछड़ों के आरक्षण के लिए वे 1952 से ही प्रयत्नशील थे। 1977 में उनके उग्र आंदोलन के कारण ही बिहार के तत्कालीन...