गया (बिहार) : स्थानीय गांधी मैदान में 1 से 7 फरवरी तक बहुजन प्रतिभा को प्रदर्शित करने हेतु भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह में एक मेले का आयोजन किया गया। उद्योग विभाग, बिहार शासन व उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में बहुजन वर्ग से जुड़े शिल्प कलाकारों ने अपनी बेजोड़ प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दानापुर से पहुंची सोनी कुमारी ने अवशिष्ठ पदार्थों से निर्मित सजावटी आइटम व पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया, वहीं जिले के मानपुर क्षेत्र के निवासी नंदलाल प्रसाद व गांधीनगर निवासी विजय कुमार पान ने हाथ से बने सूती कपड़ों की रेंज को प्रदर्शित किया।
पटना के सुरेश मंडल व मधुबनी के करुणा कर्ण ने मधुबनी पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया। गया के धीरेंद्र वर्मा व समस्तीपुर के चांदपुर निवासी रामचन्द्र राम की कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। पटना के वैद्य नवल प्रसाद, समस्तीपुर के मोहम्मद जसीम की कलाकृतियों ने भी लोगों को खूब लुभाया। संस्थान के उद्योग विस्तार पदाधिकारी राजेश कुमार ने मेले से संबंधित जानकारी से लोगों को विस्तार से अवगत कराया। मेले का विधिवत उद्घाटन उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नवीन चंद्र वर्मा ने किया।
(फारवर्ड प्रेस के मार्च, 2014 अंक में प्रकाशित)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in