औरंगाबाद (बिहार) : स्वर्णकार विकास मंच के संस्थापक महासचिव सह सोनार संसार के संपादक धर्मेंद्र कुमार ने समाज से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। वे 30 दिसंबर की रात, बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत दाऊदनगर के गोपाल बाबू अलंकार ज्वेलर्स में ‘सोनार संसार’ पत्रिका का विमोचन कर रहे थे ।
जमशेदपुर विश्वकर्मा कारीगर संघ के अध्यक्ष कुमार ने कहा कि कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत उद्योग विभाग से आर्टीजन फोटो पहचान पत्र सभी स्वर्णकारों को बनवाना चाहिए। इससे बिना गारंटर के दो लाख रुपये तक का ऋण कम ब्याज दर पर मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी शिल्पी स्वास्थ्य बीमा योजना से सभी तरह के कारीगरों को जुडऩा चाहिए। मौके पर स्वर्णकार आभूषण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र कश्यप, वार्ड पार्षद् रविरंजन स्वर्णकार, सिद्धेश्वर प्रसाद, गोपाल सोनी, 20 सूत्री सदस्य एवं प्रखण्ड जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नू जी, मदन सोनी, संजय कुमार सोनी, विनोद सोनी, कन्हाई सोनी उपस्थित रहे।
(फारवर्ड प्रेस के फरवरी, 2014 अंक में प्रकाशित )
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in