जम्मू : बड़ी संख्या में दलित, आदिवासी व ओबीसी स्थानीय प्रेस क्लब पर एकत्रित हुए और वहां से राज्य की विधानसभा तक जुलूस निकाला। उन्हें संबोधित करते हुए ऑल इंडिया कन्फेडेरेशन ऑफ एससी/एसटी/ओबीसी आर्गनाईजेशन के राज्य प्रमुख आरके कलसोत्रा ने कहा कि इन वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण का बहुत महत्व है क्योंकि उद्योगों, व्यापार, कला, संस्कृति आदि क्षेत्रों में इनका प्रतिनिधित्व लगभग शून्य है। एससी, एसटी, ओबीसी व अन्य के लगभग 50000 पद खाली है। इस अवसर पर विधायक एम यशपाल कुंडल ने भी सभा को संबोधित किया और मार्च में हिस्सा लिया। जिन अन्य लोगों ने इस अवसर पर सभा को संबोधित किया उनमें शामिल थे साबिर चौधरी, लोकनाथ, श्याम बासन, हरबंस लाल, आदित्य हंस, संजीव मनमोत्रा, श्यामलाल, चंदरसेन खान, रियाज अहमद, सुमन कुमारी, मोहम्मद फारुख व राकेश कुमार।
(फारवर्ड प्रेस के अप्रैल 2014 अंक में प्रकाशित)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in