दानापुर : प्रगति ग्रामीण विकास समिति ने अपने 25 साल पूरे कर लेने पर दानापुर स्थित अपने प्रगति भवन परिसर में पिछले दिनों रजत जयंती समारोह मनाया। इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि प्रारंभ में सरकार रोटी, कपड़ा और मकान की बात करती थी लेकिन अब उसमें स्वास्थ्य और शिक्षा को जोड़कर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश के नवनिर्माण में मजदूरों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। इससे पहले उदय नारायण चौधरी ने प्रगति भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. दीपक प्रसाद ने कहा कि बिहार में एक फरवरी से खाघ सुरक्षा अधिनियम, 2013 लागू कर दिया गया है। ऑक्सफैम इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि जमीन की जंग को जन आंदोलन बनाने वाले लोग भूख और जमीन की लड़ाई को अंतिम मुकाम तक पहुंचाने में पीछे नहीं रहें। इस अवसर पर सांसद रामकृपाल यादव, सुधा वर्गीज, प्रदीप प्रियदर्शी और उमेश कुमार भी मौजूद थे।
(फारवर्ड प्रेस के अप्रैल 2014 अंक में प्रकाशित)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in