धनबाद (झारखंड) : धनबाद जिले के कर केंद्र में दिनांक 23 फरवरी, 2014 को अखिल भारतीय झारखंड दुसाध महासभा जिला धनबाद का तीसरा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का मुख्य अतिथि के रूप में अखिल झारखंड दुसाध महासभा के प्रदेश संगठन सचिव सह पूर्व डीएसपी महेश राम पासवान ने उद्घाटन किया। सम्मेलन में रिजर्वेशन इन प्रमोशन, सरकारी संस्थानों में शत-प्रतिशत आरक्षण लागू करने, निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करने, झारखंड में दलित आयोग का शीघ्र गठन करने, दलित महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने हेतु कठोर कानून बनाने, पासवान रेजिमेंट बनाने और पासवान जाति को सीएनटी एक्ट से मुक्त करने जैसे प्रस्ताव पारित किए गए। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अर्जुन पासवान ने की तथा सुखदेव पासवान, बालेश्वर पासवान, रामपति पासवान, राजीव रंजन पासवान, राजेन्द्र कुमार पासवान, आशा सिसोदिया, रविता देवी, सावित्री देवी आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।
(फारवर्ड प्रेस के अप्रैल 2014 अंक में प्रकाशित)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in