लखनऊ : 1 मार्च को शहर के जयशंकर प्रसाद सभागार में कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने मौजूदा आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ एक सेमिनार (आरक्षण व्यवस्था का पुनर्मूल्यांकन) का आयोजन किया। सेमिनार में दलित-पिछड़े विचारकों ने जैसे ही आरक्षण व्यवस्था को माकूल बताना शुरू किया कि सेमिनार पहलवानी के अखाड़े में तब्दील हो गया। वहीं, दूसरी ओर सवर्णों ने दलित-पिछड़ी हस्तियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। सेमिनार में धुर आरक्षण विरोधी व स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम मिश्रा, कांग्रेसी नेता मारूफ खान, कांग्रेस के प्रादेशिक नेता शैलेंद्र मिश्रा, दलित विचारक लालजी प्रसाद निर्मल, इं. एससी गौतम, रिटायर्ड आईपीएस एसआर दारापुरी और पिछड़ा वर्ग महासंघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मौर्या ने उत्तेजक अंदाज में अपने विचार व्यक्त किए।
(फारवर्ड प्रेस के अप्रैल 2014 अंक में प्रकाशित)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in