नई दिल्ली : पिछड़ा वर्ग आंदोलन पर शोध के लिए भारतीय सामाजिक विज्ञान अध्ययन संस्थान, नई दिल्ली ने एक व्यापक शोध परियोजना शुरु की है। दो वर्ष की इस परियोजना के तहत ओबीसी आंदोलनों और इनका राजनीति साहित्य और सामाजिक विकास की प्रक्रिया पर प्रभाव का अध्ययन किया जाएगा। परियोजना निदेशक और ओसमानिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एस सिम्हाद्रि ने बताया कि आईसीसीएसआर द्वारा वित्त संपोषित इस परियोजना के तहत लगभग 12 राज्यों के ओबीसी आंदोलन और राजनीति तथा जातिवाद विरोधी ओबीसी विचारकों जैसे बुद्ध ,फुले, पेरियार, नारायण गुरु और वीपी मंडल पर शोध किया जाएगा। इस परियोजना के तहत दिल्ली में ओबीसी राजनीति पर फरवरी 2015 में एक राष्ट्रीय सेमिनार करने की योजना है।
(फारवर्ड प्रेस के जनवरी, 2015 अंक में प्रकाशित)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, संस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in