नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में आरक्षित कोटे के बैकलॉग शैक्षणिक पदों को भरने के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन की उपेक्षा की नीति के खिलाफ शिक्षक और छात्र संगठनों ने मिलकर 14 दिसंबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी, भाकपा, कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सांसदों ने भी भाग लिया। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, एकैडमिक फोरम फॉर सोशल जस्टिस, एससी एसटी टीचर्स एसोसिएशन, आल इंडिया बैकवर्ड स्टूडेंट पार्लियामेंट सहित कई संगठनों के प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए माकपा के राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी ने कहा कि वे दिल्ली विवि में नियुक्तियों में रोस्टर सिस्टम ठीक करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री से मिलेंगे और संसद में आवाज भी उठायेंगे। भाजपा सांसद उदित राज ने कहा कि, ”हम पहले भी इस मुद्दे पर लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे।” कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर ने भी आरक्षण के सवाल पर कांग्रेस की प्रतिबद्धता जताई, डूटा ने अपनी मांगों के साथ एक प्रतिवेदन भी मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को भेजा है।
(फारवर्ड प्रेस के जनवरी, 2015 अंक में प्रकाशित)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in