नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, सन् 2011, 2012 व 2013 में अर्धसैनिक बलों में एससी, एसटी के लिए आरक्षित पदों में से काफी पद ”उपयुक्त” उम्मीदवारों के अभाव में खाली पड़े हैं। लगभग 35 से 40 प्रतिशत पद सन् 2011 से रिक्त हैं। सन् 2012 व 2013 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिसबलों व असम राईफल्स ने एससी, एसटी के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया था। इस अभियान के नतीजे में अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों की बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों में भर्ती हुई और सन् 2012 में 68 प्रतिशत व 2013 में 97 प्रतिशत पद भर गए। परंतु अनुसूचित जातियों के मामले में हालात जस के तस रहे और इन दो वर्षों में क्रमश: केवल 31 व 37 प्रतिशत पद भरे जा सके।
(फारवर्ड प्रेस के फरवरी, 2015 अंक में प्रकाशित)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in