हैदराबाद : दलित चैंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (डिक्की) हैदराबाद में दिनांक 13 से 15 फरवरी तक ”इंडस्ट्रीयल एंड टेऊड एक्सपो-2015″ का आयोजन करेगा। यह आयोजन तेलांगाना सरकार, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, सी.आई.आई. व टाटा समूह की सहभागिता में आयोजित किया जायेगा। त्रि-दिवसीय आयोजन हाईटेक्स इंटरनेशनल कंवेशन सेंटर में होगा जिसमें उद्यमी अपने उत्पादों व सेवाओं को प्रदर्शित करेंगे। आयोजन के दौरान अनुसूचित जातियों/जनजातियों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित सेमिनार व कार्यशालाएं भी होंगी।
(फारवर्ड प्रेस के फ़रवरी, 2015 अंक में प्रकाशित )
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in