h n

उठाने ही होंगे अभिव्यक्ति के खतरे

आज हमारे देश में सुधार – जिसकी हमें बहुत ज़रुरत है – के प्रयासों को कुचला जा रहा है। जो भारत दाभोलकर, पंसारे और कलबुर्गी जैसे लोगों की जान लेगा, जो भारत कांचा आयलैया और प्रोफेसर गुरु जैसे लोगों को प्रताड़ित करेगा, वह भारत प्रजातान्त्रिक, धर्मनिरपेक्ष, बहुवादी और सभ्य नहीं रह जायेगा

Prof Mahesh Chandra Guru_1
एक कार्यक्रम को संबोधित करते महेशचंद्र गुरू

  भारत के सांस्कृतिक फासीवाद के सबसे ताज़ा शिकार हैं प्रोफेसर महेश चन्द्र गुरु। उन्हें भगवान राम का ‘अपमान’ करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ऐसे लगता है कि हमारे वर्तमान असहिष्णु शासक, जल्द ही बौद्धिक असहमति, सत्य की खोज और समालोचना – जो कि प्रजातान्त्रिक समाज के प्रमुख लक्षण हैं – का गला घोंटने के लिए देश में ईशनिंदा कानून लागू कर देंगें। वाक्स्वातंत्र्य आघात पहुंचाता है, सुधार का वाहक होता है और हमें आगे ले जाता है। अन्दर की सड़ांध को सबके सामने लाने से निश्चित रूप से उन लोगों को चोट पहुँचती है जो इसे छुपाये रखना चाहते हैं। परन्तु यही ललित कलाओं, वाक्स्वातंत्र्य, वैकल्पिक आख्यानों और असहमति की सबसे बड़ी ताकत, सबसे बड़ा गुण भी है।

मानवता की सबसे बड़ी त्रासदी यह है की सत्यान्वेषण और वाक्स्वातंत्र्य पर हमलों की शुरुआत इन दोनों के अभ्युदय से ही होगी गयी थी। सुकरात वाक्स्वातंत्र्य के प्रवर्तक थे और वे ही उसकी खातिर सबसे पहले शहीद भी हुए।

जब सुकरात से कहा गया कि अगर वे प्रश्न पूछना और लोगों से चर्चा करना बंद कर दें तो उन्हें छोड़ दिया जायेगा और अन्यथा उन्हें जहर पी कर मृत्यु का आलिंगन करना होगा तो उन्होंने उन पर आरोप लगाने वालों और न्यायाधीशों को संबोधित करते हुए कहा, “अगर मुझे बरी करने की आपकी शर्त यह है कि मैं सत्य की अपनी खोज छोड़ दूं तो हे एथेंसवासियों मैं आपको धन्यवाद देता हूँ परन्तु जब तक मेरी सांस में सांस है और जब तक मेरे शरीर में ताकत है तब तक मैं दर्शनशास्त्र से अपना नाता नहीं तोड़ सकता। जो भी मुझसे मिलेगा, मैं उससे यह कहना नहीं छोड़ूगा कि ‘क्या तुम्हें शर्म नहीं आती कि तुम धन और प्रसिद्धी की पीछे भाग रहे हो और ज्ञान, सत्य और अपनी आत्मा की बेहतरी का तुम्हें कुछ ख्याल ही नहीं है?’ मैं नहीं जानता कि मौत क्या है – हो सकता है कि वह बहुत अच्छी चीज़ हो – और मैं उससे डरता नहीं हूँ परन्तु मैं यह अच्छी तरह से जानता हूँ कि भगोड़ा होना बुरा है। और जिस चीज़ के बारे में मैं जानता हूँ कि वह बुरी है उसके मुकाबले मैं उसे चुनना पसंद करूंगा जो अच्छी हो सकती है।”

सुकरात ने ज़हर (हेम्लॉक नामक पौधे का रस) पी लिया और शांतिपूर्वक मौत की गोद में सो गए।

जब तक धरती पर मनुष्य हैं, सुकरात उनके दिलों में जिंदा रहेंगे परन्तु उन पर आरोप लगाने वाले और उन्हें दण्डित करने वाले कब के विस्मृत कर दिए गए हैं।

परन्तु आज भी सुकरात को प्रताड़ित करने वालों के भाईबंद हमारी दुनिया में मौजूद हैं। वे कभी अयातुल्ला खुमैनी के रूप में प्रगट होते हैं तो कभी तालिबान के रूप में। कभी वे शिक्षा बचाओ आन्दोलन का रूप धर लेते हैं तो कभी सनातन संस्था का। उनके कई जाने-अनजाने रूप हैं और वे हमारे आसपास घात लगा कर बैठे हुए हैं।

हमारे अन्दर ढेर सारी सड़ांध है। अगर हमने उसे साफ़ नहीं किया तो वह हमें नष्ट कर देगी। वाक्स्वातंत्र्य और कलम की ताकत हमें चोट पहुंचा सकती है परन्तु उसका लक्ष्य हमारा परिमार्जन होता है। और हम, अपने को साफ़ करने की बजाय उस कलम को तोड़ देना चाहते हैं, वाक्स्वातंत्र्य का गला घोंट देना चाहते हैं।

dabholkar-pansare-kalburgi
नरेन्द्र दाभोलकर, गोविन्द पंसारे और एमएम कलबुर्गी

वाक्स्वातंत्र्य पर हमले जारी हैं। अज्ञानता, असहिष्णुता, कट्टरता और मतांधता एक दूसरे को मजबूती देते हैं और दुनिया को मध्यकाल में वापस घसीट ले जाना चाहती हैं – इनक्विज़िशन (कैथोलिक न्यायाधिकरण) के युग में। जिन शक्तियों ने नरेन्द्र दाभोलकर, गोविन्द पंसारे और एमएम कलबुर्गी की हत्या की, वे देश को अन्धकार के युग में ले जाना चाहती हैं।

अगर हमें हमारी दुनिया को इस तरह की ताकतों से बचाना है तो हमें दूसरों को चोट पहुँचाने और खुद चोट सहने के लिए तैयार रहना होगा।

जैसा कि आम्बेडकर ने अपनी पुस्तक ‘एनीहीलेशन ऑफ़ कास्ट’ में लिखा था, “किसी व्यक्ति द्वारा उसकी राय और विश्वासों, उसकी स्वतंत्रता और हितों को समूह के मानकों, समूह के अधिकारों और समूह के हितों से ऊपर रखना ही हर सुधार की शुरुआत है। परन्तु यह सुधार जारी रहेगा या नहीं, यह इस पर निर्भर करता है कि समूह उसे अपनी बात रखने का कितना मौका देता है। अगर समूह इस तरह के व्यक्तियों के प्रति सहिष्णु और निष्पक्ष है तो वे अपनी बात कहते रहेंगे और अंततः अपने साथियों के विचारों को बदलने में कामयाब हो जायेंगे। दूसरी ओर, अगर समूह असहिष्णु है और किसी भी तरीके से इन व्यक्तियों को कुचल देने पर आमादा है तो वे समाप्त हो जायेंगे और सुधार न हो सकेगा।”

आज हमारे देश में सुधार – जिसकी हमें बहुत ज़रुरत है – के प्रयासों को कुचला जा रहा है। जो भारत दाभोलकर, पंसारे और कलबुर्गी जैसे लोगों की जान लेगा, जो भारत कांचा आयलैया और प्रोफेसर गुरु जैसे लोगों को प्रताड़ित करेगा, वह भारत नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा दिखाए जा रहे आर्थिक और तकनीकी प्रगति के तमाम स्वप्नों के बाद भी, प्रजातान्त्रिक, धर्मनिरपेक्ष, बहुवादी और सभ्य नहीं रह जायेगा।

लेखक के बारे में

सुकुमारन सी वी

केरल सरकार में क्लर्क सुकुमारन सी वी जे एन यू के पूर्व छात्र हैं। वे जेंडर, पर्यावरण, साम्प्रदायिकता और अन्य सामाजिक -राजनीतिक मुद्दों के बहुप्रकाशित लेखक हैं

संबंधित आलेख

गिरते स्वास्थ्य के बावजूद नागपुर और चंद्रपुर के बाद बंबई में दीक्षा कार्यक्रम में भाग लेना चाहते थे बाबा साहब
बाबा साहब आंबेडकर ने अपने स्वास्थ्य को दांव पर लगा कर किताबें क्यों लिखीं? उन्होंने ऐसे अनेक कार्यक्रमों में भाग क्यों लिया जिनमें बड़ी...
वायकोम सत्याग्रह : सामाजिक अधिकारों के लिए पेरियार का निर्णायक संघर्ष
गांधी, पेरियार को भी वायकोम सत्याग्रह से दूर रखना चाहते थे। कांग्रेस गांधी के प्रभाव में थी, किंतु पेरियार का निर्णय अटल था। वे...
बी.पी. मंडल का ऐतिहासिक संबोधन– “कोसी नदी बिहार की धरती पर स्वर्ग उतार सकती है”
औपनिवेशिक बिहार प्रांत में बाढ़ के संदर्भ में कई परामर्श कमिटियां गठित हुईं। बाढ़ सम्मलेन भी हुए। लेकिन सभी कमिटियों के गठन, सम्मलेन और...
जब महामना रामस्वरूप वर्मा ने अजीत सिंह को उनके बीस हजार का चेक लौटा दिया
वर्मा जी अक्सर टेलीफोन किया करते थे। जब तक मैं उन्हें हैलो कहता उसके पहले वे सिंह साहब नमस्कार के द्वारा अभिवादन करते थे।...
जब हमीरपुर में रामस्वरूप वर्मा जी को जान से मारने की ब्राह्मण-ठाकुरों की साजिश नाकाम हुई
हमलोग वहां बस से ही गए थे। विरोधियों की योजना यह थी कि वर्मा जी जैसे ही बस में चढ़ें, बस का चालक तेजी...