h n

मिर्चपुर के दलित विस्थापितों का शीघ्र होगा पुनर्वास: खट्टर

मिर्चपुर के दलित करीब पांच वर्षों से अपने गांव से दूर हरियाणा के हिसार में स्थित तंवर फ़ार्म हाउस रहने को मजबूर हैं। इस संबंध में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने विशेष पहल किया। इसके आलोक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आश्वासन दलितों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है उनकी सरकार जल्द ही करीब पांच वर्षों से विस्थापित मिर्चपुर के दलितों का पुनर्वास करेगी। इस संबंध में बीते 2 जून को देर शाम हरियाणा भवन, दिल्ली में

मिर्चपुर के दलितों की समस्याओं के बाबत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मिलते केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने श्री खट्टर से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने हरियाणा में दलितों के लिए विभिन्न योजनाओं और उनके साथ हुए विभिन्न हिंसक घटनाओं में हुए विस्थापन को देखते हुए पुनर्वास और मुआवाजे पर बातचीत की। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के हिसार जिले के मिर्चपुर में 2011 में हिंसक घटनायें घटित हुई थीं। तबसे दर्जनों दलित परिवार पलायन कर हिसार में ही स्थित तंवर फार्म हाउस में रह रहे हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय राज्यमंत्री श्री अठावले को जानकारी दी कि मिर्चपुर के पीड़ितों को या तो किसी हाउसिंग प्लान के तहत पुनर्वास कराया जायेगा या पुनर्वास के लिए कुछ जगह सुनिश्चित होने पर उनका वहाँ पुनर्वास किया जायेगा। वहीं तंवर फ़ार्म हाउस के मालिक वेदपाल तंवर ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा और इसके लिए पहल करने हेतु सामाजिक न्याय मंत्री (राज्य) के प्रति आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि तंवर ने न सिर्फ़ मिर्चपुर के विस्थापितों को पिछले 6 सालों से अपने फ़ार्म हाउस में जगह दे रखी है बल्कि वे उनके पुनर्वास तथा मुआवजा की न्यायिक लड़ाई की अगुआई भी कर रहे हैं।

इसके अलावा श्री अठावले ने इस मौके पर मुख्यमंत्री से मई के पहले सप्ताह में हरियाणा के रोहतक में सामूहिक बलात्कार और ह्त्या की शिकार पीडिता के परिवार को मुआवजे की राशि (10.5 लाख) शीघ्र दिलवाने का आग्रह किया। हरियाणा सरकार ने इस घटना की पीडिता को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत 8.5 लाख और दो लाख अतिरिक्त देने की घोषणा की थी। इसमें दो लाख रुपए की राशि रेड क्रॉस के माध्यम से दी जाने वाली थी और 8.5 लाख रुपए अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत गठित कोष से दिये जाने थे।

जैसे-तैसे पिछले पांच वर्षों से हरियाणा के हिसार जिले में तंवर फ़ार्म हाउस में जीवन गुजार रहे हैं मिर्चपुर के दलित

श्री अठावले ने हरियाणा में नियुक्तियों में बैकलॉग भरने, विश्वविद्यालयों में दलित विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने, अनुसूचित जाति के लोगों के लिए आवंटित जमीनों का कब्जा सुनिश्चित कराने और आरक्षण के स्लैब को बढ़ाकर जाट आरक्षण आदि मसलों को हल करने जैसे विषयों पर मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर से विस्तृत बातचीत की। उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान कैथल जिले में 1962 में दलितों को आवंटित जमीन पर कब्जा न करवाये जाने की ओर भी मुख्यमंत्री का ध्यान खीचा। वर्ष 2009 में भी पिछली सरकार के दौरान कुछ भूखंड भूमिहीन दलित परिवारों को आवंटित किए गए थे, लेकिन कब्जा नहीं दिलाया जा सका है।

इन सवालों के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री खट्टर ने सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले से कहा कि हरियाणा सरकार डा. अम्बेडकर के विचारों के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने राज्य सरकार की पहल पर डा अम्बेडकर के विचारों पर चार दिनों तक हुए आयोजन की चर्चा की। बातचीत में श्री अठावले ने कहा कि दलितों की संवेदना पर गठबंधन की सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए। उनके लिए योजनाओं की जितनी जरूरत है उतनी ही उनके प्रति सरकारों द्वारा प्रत्यक्ष-परोक्ष सम्मान प्रदर्शित करने की।


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

संजीव चन्दन

संजीव चंदन (25 नवंबर 1977) : प्रकाशन संस्था व समाजकर्मी समूह ‘द मार्जनालाइज्ड’ के प्रमुख संजीव चंदन चर्चित पत्रिका ‘स्त्रीकाल’(अनियतकालीन व वेबपोर्टल) के संपादक भी हैं। श्री चंदन अपने स्त्रीवादी-आंबेडकरवादी लेखन के लिए जाने जाते हैं। स्त्री मुद्दों पर उनके द्वारा संपादित पुस्तक ‘चौखट पर स्त्री (2014) प्रकाशित है तथा उनका कहानी संग्रह ‘546वीं सीट की स्त्री’ प्रकाश्य है। संपर्क : themarginalised@gmail.com

संबंधित आलेख

पुष्यमित्र शुंग की राह पर मोदी, लेकिन उन्हें रोकेगा कौन?
सच यह है कि दक्षिणपंथी राजनीति में विचारधारा केवल आरएसएस और भाजपा के पास ही है, और उसे कोई चुनौती विचारहीनता से ग्रस्त बहुजन...
महाराष्ट्र : वंचित बहुजन आघाड़ी ने खोल दिया तीसरा मोर्चा
आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने अपनी ओर से सात उम्मीदवारों की सूची 27 मार्च को जारी कर दी। यह पूछने पर कि वंचित...
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मेरी भागीदारी की वजह’
यद्यपि कांग्रेस और आंबेडकर के बीच कई मुद्दों पर असहमतियां थीं, मगर इसके बावजूद कांग्रेस ने आंबेडकर को यह मौका दिया कि देश के...
इलेक्टोरल बॉन्ड : मनुवाद के पोषक पूंजीवाद का घृणित चेहरा 
पिछले नौ सालों में जो महंगाई बढ़ी है, वह आकस्मिक नहीं है, बल्कि यह चंदे के कारण की गई लूट का ही दुष्परिणाम है।...
कौन हैं 60 लाख से अधिक वे बच्चे, जिन्हें शून्य खाद्य श्रेणी में रखा गया है? 
प्रयागराज के पाली ग्रामसभा में लोनिया समुदाय की एक स्त्री तपती दोपहरी में भैंसा से माटी ढो रही है। उसका सात-आठ माह का भूखा...