h n

एससी/एसटी एक्ट में कोई बदलाव नहीं, इकोनॉमिक टाइम्स की खबर से मंत्री ने किया इन्कार

“वर्तमान में किसी भी दलित या आदिवासी के साथ अप्राकृतिक यौन अत्याचार होने पर मुआवजे का प्रावधान नहीं है। लेकिन केंद्र सरकार अब ऐसा करने जा रही है।” यह खबर इकोनॉमिक टाइम्स व अन्य वेब पोर्टलों ने प्रकाशित की। परंतु विभागीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने इससे इन्कार किया है

समाचार पत्र इकोनॉमिक टाइम्स व अन्य वेब पोर्टलों पर 27 जुलाई 2018 को प्रकाशित एक खबर में कहा गया था कि “केंद्र सरकार अब एससी/एसटी एक्ट के तहत अप्राकृतिक यौन अत्याचार के पीड़ितों को भी मुआवजा देगी। पूर्व में अप्राकृतिक यौन अत्याचार को इस श्रेणी में शामिल ही नहीं किया गया था।”  लेकिन केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने अाज इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।

केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत

जबकि इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार देश में दलितों और आदिवासियों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को देखते हुए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब कुछ ऐसी व्यवस्था की है जिसके द्वारा दलित और आदिवासी अब अपने खिलाफ अप्राकृतिक यौन अत्याचार की स्थिति में राज्य से मुआवजे की मांग कर सकते हैं। यह कदम महत्त्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम को कमजोर किये जाने को लेकर एक पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है।  

डॉ. आंबेडकर की पुस्तक ‘जाति का विनाश’ अमेजन पर उपलब्ध

अभी तक की स्थिति यह है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अत्याचारों और हिंसा को रोकने के लिए बने क़ानून में यौन हिंसा में सिर्फ बलात्कार और सामूहिक बलात्कार को ही शामिल किया गया है। सरकार ने अब इस अधिनियम के संशोधन के तहत एससी और एसटी के खिलाफ यौन हिंसा की परिभाषा को विस्तृत किया है। अब इससे “बलात्कार, अप्राकृतिक यौन अत्याचार और सामूहिक बलात्कार” बताया गया है।

अखबार में छपी खबर में केंद्रीय सामजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को उद्धृत करते हुए कहा गया है कि “चूंकि अपराधों का विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया गया था, इन अपराधों के पीड़ित दलित एससी/एसटी अधिनियम के तहत मुआवजे का दावा नहीं कर सकते थे। अब इस संशोधन के बाद इस समुदाय के गरीब से गरीब लोगों के लिए यह एक अतिरिक्त मदद की तरह होगी।”

इस संशोधन के माध्यम से एक और कदम उठाया गया है जो एसिड हमले के पीड़ितों को सुरक्षा प्रदान करने से जुड़ा है। अभी तक नियम के हिसाब से एसिड हमले को “स्वैच्छिक रूप से एसिड फेंकना या फेंकने की कोशिश करना” माना जाता था। इसमें कहीं से भी गंभीर असर का जिक्र नहीं था जिसे संशोधन के द्वारा अब ज्यादा स्पष्ट कर दिया गया है।

बहरहाल इस मामले में फारवर्ड प्रेस से बातचीत में विभागीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा, “एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम, 1995 के तहत सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जो अपराध शामिल किये गये थे, उन अपराधों के मामलों में मुआवजा दिये जाने का प्रावधान है। इस मामले में हम कोई बदलाव नहीं करने जा रहे हैं।”

(लिप्यांतर : प्रेम बरेलवी, कॉपी-संपादन : अशोक झा)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार 

लेखक के बारे में

नवल किशोर कुमार

नवल किशोर कुमार फॉरवर्ड प्रेस के संपादक (हिन्दी) हैं।

संबंधित आलेख

केशव प्रसाद मौर्य बनाम योगी आदित्यनाथ : बवाल भी, सवाल भी
उत्तर प्रदेश में इस तरह की लड़ाई पहली बार नहीं हो रही है। कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के बीच की खींचतान कौन भूला...
बौद्ध धर्मावलंबियों का हो अपना पर्सनल लॉ, तमिल सांसद ने की केंद्र सरकार से मांग
तमिलनाडु से सांसद डॉ. थोल थिरुमावलवन ने अपने पत्र में यह उल्लेखित किया है कि एक पृथक पर्सनल लॉ बौद्ध धर्मावलंबियों के इस अधिकार...
मध्य प्रदेश : दलितों-आदिवासियों के हक का पैसा ‘गऊ माता’ के पेट में
गाय और मंदिर को प्राथमिकता देने का सीधा मतलब है हिंदुत्व की विचारधारा और राजनीति को मजबूत करना। दलितों-आदिवासियों पर सवर्णों और अन्य शासक...
मध्य प्रदेश : मासूम भाई और चाचा की हत्या पर सवाल उठानेवाली दलित किशोरी की संदिग्ध मौत पर सवाल
सागर जिले में हुए दलित उत्पीड़न की इस तरह की लोमहर्षक घटना के विरोध में जिस तरह सामाजिक गोलबंदी होनी चाहिए थी, वैसी देखने...
फुले-आंबेडकरवादी आंदोलन के विरुद्ध है मराठा आरक्षण आंदोलन (दूसरा भाग)
मराठा आरक्षण आंदोलन पर आधारित आलेख शृंखला के दूसरे भाग में प्रो. श्रावण देवरे बता रहे हैं वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण...