जेएनयू ने कभी गरीब होने का अहसास होने नहीं दिया- रामजल मीणा
आदिवासी मजदूर परिवार के रामजल मीणा का फोन पर बातचीत करते-करते गला थक गया है। ये फोन शुभ चिंतकों, नातेदारों-रिश्तेदारों और पत्रकारों के हैं। मुनिरका के अपने घर वे खाना खा रहे थे, जब मैंने उनको फोन किया। मैं उनसे कहा इत्मीनान से खाना खा लिजिए आराम से ग्यारह बजे बात करते हैं। रामजल पूरी तरह से खुलासा तो नहीं करते लेकिन बताते है पिछले तीन दिन से कई ऐसे लोगों के फोन आ चुके हैं जो खुद या अपने एनजीओ की ओर से मदद करना चाहते हैं ताकि आगे गार्ड की नौकरी न करनी पड़ी, बल्कि वो जेएनयू में बीए रशियन की रेगूलर पढ़ाई कर सके।
पूरा आर्टिकल यहां पढें : मदद के लिए बढ़े हाथ, अब रामजल गार्ड की जगह, जेएनयू के छात्र होंगे