हार्वर्ड केनेडी स्कूल के दलित शोधार्थी सूरज एंगडे की नई पुस्तक ‘कास्ट मैटर्स’ (जाति मायने रखती है) का विमोचन 30 जुलाई को होगा। दिल्ली के सेंटर फॉर स्टडीज ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज (सीएसडीएस) के सेमिनार हॉल में होने वाले इस आयोजन की अध्यक्षता अनन्या वाजपेयी करेंगी। वहीं जेएनयू के समाज शास्त्र के प्रोफेसर सुरिंदर एस. जोधका और राजनीति अध्ययन केंद्र के असिस्टेंट प्रोफेसर हरीश एस. वानखेड़े मुख्य वक्ता होंगे।
पेंग्विन प्रकाशन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पुस्तक के लेखक सूरज एंगडे ने अपनी पुस्तक में भारतीय समाज में गहरे पैठ बनाती जाति व्यवस्था की अनेक परतों को सामने रखा है। ऐसा करते समय वे जातिवादी व्यवस्था के झंडाबरदारों को चुनौती भी देते हैं। साथ ही दलित बस्तियों में रहने और दलित होने के कई आतंकित करने वाली छायाएं पुस्तक में हैं। इसके अलावा दलितों के साथ रोज-ब-रोज होने वाले अपमान की पीड़ा का वर्णन किया गया है। इस किताब को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
वैचारिक-सैद्धांतिक लेखन के लिए कम उम्र में ही ख्याति पा चुके सूरज एंगडे ने अपनी इस पुस्तक में राजनीति, नौकरशाही और न्यायपालिका के आईने में दलित समुदाय के भीतर मौजूद विभाजन और अंतर्विरोध पर बेबाकी और ईमानदारी से लिखा है। वे यह भी सामने रखते हैं कि दलित कैसे एक तरफ ब्राह्मणवादी ताकतों से जूझता है, दूसरी तरफ वह अपने ही समाज में मौजूद कुलीन दलितों के भेदभाव का भी शिकार होता है।
(कॉपी संपादन : नवल)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in
फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें
मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया