h n

बिहार : भाजपा को बर्दाश्त नहीं करने के मूड में नीतीश

बोचहां की पराजय ने भाजपा को अंदर तक हिला दिया है। उसके एक-एक मंत्री, विधायक और सांसद गांव-गांव में कैंप कर रहे थे। इसके बावजूद भाजपा को 35 हजार के बड़े मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इसकी एक बड़ी वजह जदयू और भाजपा के बीच आपसी अविश्‍वास भी रहा है। बता रहे हैं वीरेंद्र यादव

बिहार में ‘नीतीश निर्भर’ भाजपा बड़ी संजीदगी से आत्‍मनिर्भर भाजपा की रणनीति पर काम कर रही थी। वह लगातार अपने आधार विस्‍तार के लिए नये-नये प्रयोग कर रही थी। कई बार भाजपा ने नीतीश कुमार के राजनीतिक मंसूबों पर पानी फेरने का काम भी किया। जाति जनगणना, शराबबंदी समेत कई मुद्दों पर भाजपा का स्‍टैंड नीतीश कुमार के खिलाफ रहा है। भाजपा का एक खेमा मीडिया के माध्‍यम से नीतीश कुमार को ‘डिमोर्लाइज’ करने के लिए राष्‍ट्रपति या उपराष्‍ट्रपति बनाने की कवायद भी खूब चला रहा है।

इन राजनीतिक परिस्थितियों के बीच नीतीश कुमार ने 22 अप्रैल, 2022 को राजद की ओर से आयोजित इफ्तार में शामिल होकर नया बखेड़ा शुरू कर दिया है। कयास यह भी लगाया जाने लगा है कि भाजपा को छोड़कर नीतीश कुमार फिर पलटी मार सकते हैं और राजद के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। राजद की इफ्तार पार्टी में शामिल होकर नीतीश ने भाजपा को यह संदेश दे दिया है कि ज्‍यादा तीन-पांच किये तो विकल्‍प की कमी नहीं है। भाई और भतीजों से भरा-पूरा ‘परिवार’ हमारा भी है। इधर मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा की जबरदस्‍त पराजय के बाद एनडीए में समन्‍वय और विश्‍वास पर सवाल उठने लगे हैं। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और सांसद सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच तालमेल के अभाव में एमएलसी चुनाव और उपचुनाव में गठबंधन को पराजय झेलनी पड़ी है। अतिपिछड़ों और सवर्ण वोटों का खिसकना अप्रत्‍याशित है। 

दरअसल, भाजपा लगातार नीतीश कुमार के आधार वोटों में सेंधमारी का अभियान चला रही है। अतिपिछड़ा और कुशवाहा मतदाता इसके निशाने पर हैं। इसके लिए भाजपा अपने तरीके से काम कर रही है।  मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) विधायक दल के भाजपा में विलय के बाद विधान सभा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। यह सब भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू को नागवार गुजर रहा है। इस बीच बोचहां विधान सभा उपचुनाव में भाजपा की जबरदस्‍त पराजय के लिए भाजपा नीतीश कुमार को भी जिम्‍मेवार मान रही है। सुशील मोदी जब अतिपिछड़ों के खिसकने की बात कह रहे थे तो उनका कहना स्‍पष्‍ट था कि नीतीश कुमार अपने आधार वोट को नहीं समेट पा रहे हैं और अतिपिछड़ा राजद की ओर जा रहा है।

बोचहां की पराजय ने भाजपा को अंदर तक हिला दिया है। उसके एक-एक मंत्री, विधायक और सांसद गांव-गांव में कैंप कर रहे थे। इसके बावजूद भाजपा को 35 हजार के बड़े मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इसकी एक बड़ी वजह जदयू और भाजपा के बीच आपसी अविश्‍वास भी रहा है। इसी बीच तेजस्‍वी यादव की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमर का शामिल होना भाजपा की बेचैनी बढ़ा दी है। हालांकि इस इफ्तार पार्टी में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, मंत्री शाहनवाज हुसैन और सांसद चिराग पासवान भी शामिल हुए थे। लेकिन सवाल नीतीश कुमार के शामिल होने पर उठाये जा रहे हैं।

पांच साल बाद दिखा यह दृश्य

नीतीश कुमार करीब 5 साल बाद राबड़ी आवास पर गये थे। इससे पहले 2017 में जनवरी महीने में मकर संक्रांत के भोज में शामिल हुए थे। इसके बाद जुलाई 2017 में नीतीश कुमार ने खेमा बदलकर भाजपा के साथ सरकार बना ली थी। इस घटना के बाद नीतीश कुमार और तेजस्‍वी यादव के राजनीतिक रिश्‍तों में तल्‍खी बनी रही थी। विधान सभा से सड़क तक हर जगह तेजस्‍वी यादव नीतीश कुमार पर हमलावर बने रहे थे। कई बार तेजस्‍वी के हमलों से नीतीश असहज नजर आये। उधर भाजपा भी शराबबंदी, जाति जनगणना जैसी मुद्दों पर नीतीश कुमार के स्‍वर में स्‍वर मिलाने से परहेज करती रही है। जहरीली शराब से हुई मौत पर भाजपा ने सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल रखा था। इसी बीच बोचहां की पराजय से भाजपा सकते में आ गयी। उसे लगता है कि जदयू के असहयोग के कारण ही भाजपा को शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा।

इधर इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार को आमंत्रित कर तेजस्‍वी यादव ने रिश्‍तों पर पड़े मैल को साफ करने की कोशिश की थी और मुख्‍यमंत्री ने शामिल होकर तेजस्‍वी के प्रयास को अपनी सहमति दे दी है। इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा शुरू हो गयी कि क्‍या बिहार में सरकार बदल रही है। 

इन कयासबाजियों को छोड़ दें तो इफ्तार पार्टी में शामिल होकर मुख्‍यमंत्री भाजपा को संदेश देने में सफल रहे कि अब वह ज्‍यादा दबाव बर्दाश्‍त नहीं करेंगे। कदम-कदम पर नीतिगत मामलों में सरकार का विरोध का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ सकता है।

कुल मिलाकर भाजपा, जदयू और राजद के त्रिकोणीय रिश्‍ते में नयी संभावना गढ़ने के प्रयास तेज हो गये हैं। इसका परिणाम क्‍या होगा, अभी तय नहीं है। (संपादन : नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

वीरेंद्र यादव

फारवर्ड प्रेस, हिंदुस्‍तान, प्रभात खबर समेत कई दैनिक पत्रों में जिम्मेवार पदों पर काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव इन दिनों अपना एक साप्ताहिक अखबार 'वीरेंद्र यादव न्यूज़' प्रकाशित करते हैं, जो पटना के राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चित है

संबंधित आलेख

केशव प्रसाद मौर्य बनाम योगी आदित्यनाथ : बवाल भी, सवाल भी
उत्तर प्रदेश में इस तरह की लड़ाई पहली बार नहीं हो रही है। कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के बीच की खींचतान कौन भूला...
बौद्ध धर्मावलंबियों का हो अपना पर्सनल लॉ, तमिल सांसद ने की केंद्र सरकार से मांग
तमिलनाडु से सांसद डॉ. थोल थिरुमावलवन ने अपने पत्र में यह उल्लेखित किया है कि एक पृथक पर्सनल लॉ बौद्ध धर्मावलंबियों के इस अधिकार...
मध्य प्रदेश : दलितों-आदिवासियों के हक का पैसा ‘गऊ माता’ के पेट में
गाय और मंदिर को प्राथमिकता देने का सीधा मतलब है हिंदुत्व की विचारधारा और राजनीति को मजबूत करना। दलितों-आदिवासियों पर सवर्णों और अन्य शासक...
मध्य प्रदेश : मासूम भाई और चाचा की हत्या पर सवाल उठानेवाली दलित किशोरी की संदिग्ध मौत पर सवाल
सागर जिले में हुए दलित उत्पीड़न की इस तरह की लोमहर्षक घटना के विरोध में जिस तरह सामाजिक गोलबंदी होनी चाहिए थी, वैसी देखने...
फुले-आंबेडकरवादी आंदोलन के विरुद्ध है मराठा आरक्षण आंदोलन (दूसरा भाग)
मराठा आरक्षण आंदोलन पर आधारित आलेख शृंखला के दूसरे भाग में प्रो. श्रावण देवरे बता रहे हैं वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण...