h n

बिहार के पसमांदा जातियों की बदहाली (दूसरा भाग, संदर्भ : अति पिछड़ा वर्ग में शामिल मुसलमान)

पढ़ें, बिहार में अति पिछड़ा वर्ग में शामिल पसमांदा जातियों के बारे में। इनमें शामिल हैं मोमिन (जुलाहे), धुनिया, राईन (कुंजरा), मुस्लिम धोबी, रंगरेज और साईं आदि जातियां

एक मजहब के रूप में इस्लाम हिंदू धर्म से अलग इस मायने में है कि इसके मूल ग्रंथ कुरान में जाति के स्तर पर कोई भेदभाव नहीं है। यहां तक कि अमीरी-गरीबी के बीच भी इस्लाम में कोई अलगाव नहीं है। लेकिन व्यवहार के स्तर पर ऐसा नहीं है। भारतीय मुसलमान स्वयं को तीन समूहों में बांटते हैं। ये समूह हैं– अशराफ, अजलाफ और अरजाल। भारतीय हिंदू समाज के सापेक्ष कहें तो ऊंची जातियों के लोग अशराफ, सेवा करनेवाली लेकिन सछूत जातियां अजलाफ और अछूत जातियां अरजाल कही जाती हैं।

 

बिहार में सरकार के स्तर पर किए गए वर्गीकरण के हिसाब से अजलाफ और अरजाल जातियों को पिछड़ा वर्ग में रखा गया है। इसके अलावा बिहार में अति पिछड़ा वर्ग की अवधारणा 1978 में मुंगेरी लाल आयोग की रिपोर्ट से अस्तित्व में आई। तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने इस आयोग की रिपोर्ट को लागू कर पिछड़ा वर्ग को दो भागों में उपवर्गीकृत कर दिया। ये दो उपवर्ग पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – 2) और अति पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – 1) के रूप में क्रियान्वित हुए।

नब्बे के दशक के उत्तरार्द्ध में ‘पसमांदा’ शब्द सुर्खियों में आया। इसके प्रतिपादक अली अनवर रहे, जो पूर्व में पत्रकार थे तथा बाद में जनता दल यूनाईटेड की ओर से दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे। उनके मुताबिक पसमांदा का मतलब ‘पीछे छोड़ दिए गए लोग’ है। दरअसल, यह पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग में शामिल मुस्लिम जातियों को एक छतरी के नीचे लाने की मुहिम रही। 

अब यदि आबादी की बात करें तो बिहार में मुसलमानों की कुल आबादी 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 925 में अति पिछड़ा वर्ग में शामिल पसमांदा मुसलमानों की आबादी करीब 1 करोड़ 41 लाख 8 हजार 37 है। इनमें सबसे बड़ी आबादी मोमिनों की है, जो बुनकर समुदाय से आते हैं और उन्हें जुलाहा तथा अंसारी भी कहा जाता है। ये कबीर को अपना प्रतीक पुरुष मानते हैं। इनकी आबादी 46 लाख 34 हजार 245 है। वहीं बिहार की कुल आबादी में इनकी हिस्सेदारी की बात करें तो यह 3.5450 प्रतिशत है। यह हिस्सेदारी बिहार में ब्राह्मणों की कुल आबादी 47 लाख 81 हजार 280 और शेख (अशराफ) की कुल आबादी 49 लाख 95 हजार 897 के समकक्ष है। वे गरीब हैं, जिनकी मासिक आय छह हजार रुपए प्रति परिवार है। इस आधार पर बिहार सरकार की रपट में 26.77 प्रतिशत जुलाहा परिवार गरीब बताए गए हैं। 

रूई धुनता धुनिया समुदाय का एक व्यक्ति

एक दिलचस्प आंकड़ा यह कि बिहार में पचास हजार रुपए से अधिक की आमदनी वाले ब्राह्मण परिवारों की संख्या 1 लाख 13 हजार 805 (10.57 प्रतिशत) है। इसकी तुलना में मोमिनों की स्थिति देखें तो हम पाते हैं कि केवल 2.94 प्रतिशत मोमिन परिवारों की आय ही प्रतिमाह पचास हजार रुपए से अधिक है। बीस हजार रुपए से पचास हजार रुपए की प्रतिमाह आय वाले मोमिन परिवारों की संख्या 11.29 प्रतिशत बताई गई है।

यह भी पढ़ें – बिहार के पसमांदा जातियों की बदहाली (पहला भाग, संदर्भ : पिछड़ा वर्ग में शामिल मुसलमान)

बताते चलें कि बिहार में जुलाहों की सघन आबादी बक्सर, भोजपुर, गया, नवादा, पटना, मुंगेर व भागलपुर आदि जिलों में है। पहले हथकरघा उद्योग के लिए गया, नवादा और भागलपुर महत्वपूर्ण केंद्र था। लेकिन समय के साथ यह उद्योग दम तोड़ रहा है। इसका असर जुलाहों के जनजीवन पर भी पड़ा है।

बुनकर समुदाय की ही एक दूसरी जाति धुनिया है, जो अति पिछड़ा वर्ग में शामिल है। यह समुदाय पारंपरिक रूप से जुलाहों की सहयोगी जाति रही है। इस जाति के लोग कपास से प्राप्त रूई को धुनते हैं और फिर धुनी हुई रूई को करघे के जरिए धागे का रूप जुलाहा जाति के लोग देते हैं। इसके अलावा धुनिया जाति के लोग रजाई वगैरह बनाने का काम पारंपरिक रूप से करते रहे हैं। बिहार में इनकी आबादी 18 लाख 68 हजार 192 है। सरकार की रपट में इस जाति के 31.42 प्रतिशत परिवार गरीबी रेखा के नीचे हैं। वहीं केवल 1.31 प्रतिशत धुनिया परिवारों की आय पचास हजार रुपए से अधिक है। यह धुनिया जाति की बदहाली को दर्शाता है।

अति पिछड़ा वर्ग में शामिल कुछ पसमांदा जातियों की स्थिति

जातिकुल परिवारों की संख्या6000 रुपए तक की मासिक आय वाले परिवार (प्रतिशत में)50,000 रुपए से अधिक की मासिक आय वाले परिवार (प्रतिशत में)
मोमिन (जुलाहा, अंसारी)9,09,91026.772.94
धुनिया3,88,09131.421.31
राईन/कुंजरा1,13,02729.671.35
धोबी (मुस्लिम)82,10931.691.96
साईं/फकीर/मदार1,30,76731.111.44
मेहतर, लालबेगिया, हलालखोर, भंगी (मुस्लिम)13,94431.904.60
मीरशिकार13,33033.161.46
पमरिया12,36934.781.40
चीक8,69828.572.67
रंगरेज8,03229.013.90

गैर-बुनकर समुदाय राईन (कुंजरा) पारंपरिक रूप से छोटे किसान होते हैं और मुख्यत: सब्जियों की खेती करते हैं। बिहार में इनकी आबादी 18 लाख 28 हजार 584 है और 29.67 प्रतिशत कुंजरा परिवार गरीबी रेखा के नीचे हैं तथा केवल 1.35 प्रतिशत परिवार ही ऐसा है जिसकी मासिक आय 50 हजार रुपए से अधिक है।

पसमांदा मुसलमानों में वे जातियां जो अरजाल यानी अछूत की श्रेणी में आती हैं, उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब है। मसलन 31.69 प्रतिशत मुस्लिम धोबी परिवार गरीबी रेखा के नीचे है और केवल 9.42 प्रतिशत परिवारों की मासिक आय 20 हजार रुपए से अधिक है। पचास हजार रुपए से अधिक मासिक आय धोबी मुस्लिम परिवारों की संख्या 1.96 प्रतिशत है। ऐसे ही साईं बिरादरी, जो कि पारंपरिक रूप से फकीरी करते हैं, उनके केवल 1.40 प्रतिशत परिवारों की आय ही पचास हजार रुपए या इससे अधिक है।

बहरहाल, पसमांदा समाज में शामिल रंगरेज, जो कि पेशागत रूप से बुनकर समाज का हिस्सा हैं, और कपड़ों की रंगाई व उनके ऊपर छपाई का काम करते हैं, बिहार में लगभग विलुप्ति की कगार पर हैं। बिहार सरकार की रपट कहती है कि सूबे में अब केवल 8 हजार 32 रंगरेज परिवार हैं और इनमें से 29.01 प्रतिशत परिवार प्रति माह 6000 रुपए से कम आय में जीने को मजबूर हैं। इसके केवल 313 परिवार (3.90 प्रतिशत) ही ऐसे हैं जिनकी आय प्रति माह पचास हजार रुपए से अधिक है। लगभग यही स्थिति चीक समुदाय की है, जो छोटे पशुओं के मांस का कारोबार करती रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अब इसके कुल 8 हजार 698 परिवार शेष बचे हैं और इनमें 28.57 प्रतिशत परिवार गरीबी रेखा के नीचे हैं। सरकार की अमीरी के मानदंड यानी पचास हजार रुपए से अधिक की आय वाले चीक परिवारों की संख्या केवल 232 रह गई है।

(संपादन : राजन/अनिल)

लेखक के बारे में

नवल किशोर कुमार

नवल किशोर कुमार फॉरवर्ड प्रेस के संपादक (हिन्दी) हैं।

संबंधित आलेख

केशव प्रसाद मौर्य बनाम योगी आदित्यनाथ : बवाल भी, सवाल भी
उत्तर प्रदेश में इस तरह की लड़ाई पहली बार नहीं हो रही है। कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के बीच की खींचतान कौन भूला...
बौद्ध धर्मावलंबियों का हो अपना पर्सनल लॉ, तमिल सांसद ने की केंद्र सरकार से मांग
तमिलनाडु से सांसद डॉ. थोल थिरुमावलवन ने अपने पत्र में यह उल्लेखित किया है कि एक पृथक पर्सनल लॉ बौद्ध धर्मावलंबियों के इस अधिकार...
मध्य प्रदेश : दलितों-आदिवासियों के हक का पैसा ‘गऊ माता’ के पेट में
गाय और मंदिर को प्राथमिकता देने का सीधा मतलब है हिंदुत्व की विचारधारा और राजनीति को मजबूत करना। दलितों-आदिवासियों पर सवर्णों और अन्य शासक...
मध्य प्रदेश : मासूम भाई और चाचा की हत्या पर सवाल उठानेवाली दलित किशोरी की संदिग्ध मौत पर सवाल
सागर जिले में हुए दलित उत्पीड़न की इस तरह की लोमहर्षक घटना के विरोध में जिस तरह सामाजिक गोलबंदी होनी चाहिए थी, वैसी देखने...
फुले-आंबेडकरवादी आंदोलन के विरुद्ध है मराठा आरक्षण आंदोलन (दूसरा भाग)
मराठा आरक्षण आंदोलन पर आधारित आलेख शृंखला के दूसरे भाग में प्रो. श्रावण देवरे बता रहे हैं वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण...