नई दिल्ली : पूर्व सांसद स्व. डीपी यादव की पुस्तक ‘मुंगेर थ्रू द ऐजेज’ का लोकार्पण सात अगस्त को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रणब मुखर्जी ने कहा कि अपने घनिष्ठ मित्रों के बीच वे ‘डीपी’ के नाम से पुकारे जाते थे। राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि ‘डीपी’ ने एक प्रमुख कांग्रेसजन के रूप में, बिहार के मुंगेर जिले का संसद में प्रतिनिधित्व करने के दौरान, विभिन्न पदों पर रहकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन तो किया ही, साथ ही उन्होंने इफको के अध्यक्ष के रूप में अपनी प्रशासनिक कुशलता का भी परिचय दिया।
इस मौके पर सांसद कर्ण सिंह ने डीपी यादव से संबंधित संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, सांसद जय प्रकाश नारायण यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहसिना किदवई, सांसद डा. प्रसन्न कुमार पटसाणी, पूर्व सांसद संजय भाई तथा इफको के प्रबंध निदेशक डा. उदय शंकर अवस्थी उपस्थित थे। इस पुस्तक के शोधकार्य में यादव की सहायता करने वाले उनके सबसे छोटे पुत्र ब्रिजेन्दु कुमार ने बताया कि इस कार्य में उनके पिता ने अपना पूरा समय तथा शक्ति लगाई थी।
(फारवर्ड प्रेस के सितम्बर 2014 अंक में प्रकाशित)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in
फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें :