h n

पिछले ओबीसी आंकड़ों की विश्वसनीयता संदिग्ध

साफ़ है कि तीन एजेंसियां अलग-अलग आंकड़े पेश कर रही हैं। ऐसे में हम समझ सकते हैं कि कुछ समय से जिस सामाजिक, आर्थिक, जाति जनगणना 2011 का शोर है, उसकी विश्वनसनीयता भी संदिग्धि ही रहेगी

census vs surveyविभिन्न जातियों की आबादी की गणना कोई नई चीज नहीं है। एक सामाजिक समूह के रूप में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आकार को जानने का प्रयास विभिन्न सर्वेक्षणों के माध्यम से होता रहा है। ये सर्वेक्षण अलग-अलग स्तरों पर अलग-अलग एजेंसियों द्वारा या राज्य सरकारों द्वारा कराये जाते रहे हैं।

बी पी एल सर्वे 2002 – सन 2009 में बीपीएल सर्वे, 2002 के आंकड़े आये। इस सर्वे के अनुसार, देश में ओबीसी जातियां ग्रामीण जनसंख्या की 38.5 प्रतिशत हैं। राज्यों में तमिलनाडु ओबीसी जनसंख्या के लिहाज से नंबर एक है, जहां कुल ग्रामीण जनसंख्या के 54.37 प्रतिशत ओबीसी हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार और छतीसगढ़ में ओबीसी जनसंख्या का क्रमश: 51.78 प्रतिशत, 50.37 प्रतिशत और 37 प्रतिशत हैं।

एनएसएसओ के आंकड़े – 2007 में नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) ने देश की जनसंख्या में ओबीसी का प्रतिशत 41 बताया। सर्वे के अनुसार तमिलनाडु की शहरी और ग्रामीण आबादी के 74.4 प्रतिशत ओबीसी हैं। बिहार में क्रमश: 59.39 और 57.64 प्रतिशत ग्रामीण और शहरी आबादी ओबीसी है। उत्तरप्रदेश में 54.64 प्रतिशत ग्रामीण आबादी ओबीसी है, जबकि शहरों में कुल आबादी में ओबीसी का प्रतिशत 50 से कम है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों में ओबीसी आबादी राष्ट्रीय प्रतिशत 41 से काफी कम-मात्र 25 प्रतिशत है।

उत्तर प्रदेश में रैपिड सर्वे – इसी वर्ष (2015) में उत्तरप्रदेश में एक रैपिड सर्वे के जरिये ओबीसी की गिनती की गई। इसके पहले राज्य में 2005 में भी जातिवार संख्या का सर्वे हुआ था। इस वर्ष हुए सर्वे के अनुसार सूबे की कुल ग्रामीण जनसंख्या में ओबीसी 53.33 प्रतिशत हैं।

साफ़ है कि तीन एजेंसियां अलग-अलग आंकड़े पेश कर रही हैं। ऐसे में हम समझ सकते हैं कि कुछ समय से जिस सामाजिक, आर्थिक, जाति जनगणना 2011 का शोर है, उसकी विश्वनसनीयता भी संदिग्धि ही रहेगी। ऐसे ही अन्य सर्वेक्षण भी सरकारी एजेंसियों द्वारा होते रहे हैं, जिनके संपूर्ण आंकडे सार्वजनिक नहीं किये गए। इसलिए आज आवश्यककता है जातिवार संपूर्ण जनगणना की, जिसके आंकडे न सिर्फ विश्वसनीय हों बल्कि जिसकी पूरी रपट को सार्वजनिक किया जाए। – एफपी डेस्क

फारवर्ड प्रेस के सितंबर, 2015 अंक में प्रकाशित

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

बहुजनों के वास्तविक गुरु कौन?
अगर भारत में बहुजनों को ज्ञान देने की किसी ने कोशिश की तो वह ग़ैर-ब्राह्मणवादी परंपरा रही है। बुद्ध मत, इस्लाम, अंग्रेजों और ईसाई...
ग्राम्शी और आंबेडकर की फासीवाद विरोधी संघर्ष में भूमिका
डॉ. बी.आर. आंबेडकर एक विरले भारतीय जैविक बुद्धिजीवी थे, जिन्होंने ब्राह्मणवादी वर्चस्व को व्यवस्थित और संरचनात्मक रूप से चुनौती दी। उन्होंने हाशिए के लोगों...
मध्य प्रदेश : विकास से कोसों दूर हैं सागर जिले के तिली गांव के दक्खिन टोले के दलित-आदिवासी
बस्ती की एक झोपड़ी में अनिता रहती हैं। वह आदिवासी समुदाय की हैं। उन्हें कई दिनों से बुखार है। वह कहतीं हैं कि “मेरी...
विस्तार से जानें चंद्रू समिति की अनुशंसाएं, जो पूरे भारत के लिए हैं उपयोगी
गत 18 जून, 2024 को तमिलनाडु सरकार द्वारा गठित जस्टिस चंद्रू समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सौंप दी। इस समिति ने...
नालंदा विश्वविद्यालय के नाम पर भगवा गुब्बारा
हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा बौद्ध धर्म से संबंधित पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लेकिल इनकी आड़ में नालंदा विश्वविद्यालय में हिंदू धर्म के पाठ्यक्रमों को...