इस वर्ष देश भर में 1000 से अधिक स्थानों पर महिषासुर दिवस का आयोजन होने की सूचना है। (पूरी खबर यहां देखें ) हमने भारत के नक़्शे पर उन स्थानों को चिन्हित किया, जहाँ पिछले वर्षों में ये आयोजन हुए और यह नक्शा ऐसा दिखलाई दे रहा है. क्या आपने किसी ऐसे स्थान पर महिषासुर दिवस के आयोजन के बारे में जानते हैं, जो इस नक़्शे में नहीं है? अगर हाँ, तो आयोजन पर एक संक्षिप्त रपट editor@forwardpress.in पर भेजने की कृपा करें. रपट में यह उल्लेख अवश्य हो कि कार्यक्रम में कितने लोगों ने भागीदारी की, वे लोग किन मुख्य जातियों/ जनजातियों के थे, आयोजकों से संपर्क करने के लिए टेलीफोन नंबर और कुछ फोटोग्राफ. अगर आप हमें आयोजन का छोटा-सा विडियो भी उपलब्ध करवा सकें तो और बेहतर होगा.