इस वर्ष देश भर में 1000 से अधिक स्थानों पर महिषासुर दिवस का आयोजन होने की सूचना है। (पूरी खबर यहां देखें ) हमने भारत के नक़्शे पर उन स्थानों को चिन्हित किया, जहाँ पिछले वर्षों में ये आयोजन हुए और यह नक्शा ऐसा दिखलाई दे रहा है. क्या आपने किसी ऐसे स्थान पर महिषासुर दिवस के आयोजन के बारे में जानते हैं, जो इस नक़्शे में नहीं है? अगर हाँ, तो आयोजन पर एक संक्षिप्त रपट editor@forwardpress.in पर भेजने की कृपा करें. रपट में यह उल्लेख अवश्य हो कि कार्यक्रम में कितने लोगों ने भागीदारी की, वे लोग किन मुख्य जातियों/ जनजातियों के थे, आयोजकों से संपर्क करने के लिए टेलीफोन नंबर और कुछ फोटोग्राफ. अगर आप हमें आयोजन का छोटा-सा विडियो भी उपलब्ध करवा सकें तो और बेहतर होगा.
महिषासुर दिवस रिपोर्टर बनिए!
क्या आपने किसी ऐसे स्थान पर महिषासुर दिवस के आयोजन के बारे में जानते हैं, जो इस नक़्शे में नहीं है?
Mr.joshi how you decided that who is demon and who is not….
Mahishsur Diwas vaha bhi mañana jaye jahan se desh ka shasan chlta hai. New Delhi.
jay mulnivasi. ashur/rawan desi… brahman bidesi
Mera prayas jari hai 4-5 jagh ho raha hai
Jai maishasur ji ki