h n

महिषासुर दिवस रिपोर्टर बनिए!

क्या आपने किसी ऐसे स्थान पर महिषासुर दिवस के आयोजन के बारे में जानते हैं, जो इस नक़्शे में नहीं है?

mahishasura
ग्राफिक्स : राजन कुमार

इस वर्ष देश भर में 1000 से अधिक स्थानों पर महिषासुर दिवस का आयोजन होने की  सूचना है। (पूरी खबर यहां देखें ) हमने भारत के नक़्शे पर उन स्थानों को चिन्हित किया, जहाँ पिछले वर्षों में ये आयोजन हुए और यह नक्शा ऐसा दिखलाई दे रहा है. क्या आपने किसी ऐसे स्थान पर महिषासुर दिवस के आयोजन के बारे में जानते हैं, जो इस नक़्शे में नहीं है? अगर हाँ, तो आयोजन पर एक संक्षिप्त रपट editor@forwardpress.in पर भेजने की कृपा करें. रपट में यह उल्लेख अवश्य हो कि कार्यक्रम में कितने लोगों ने भागीदारी की, वे लोग किन मुख्य जातियों/ जनजातियों के थे, आयोजकों से संपर्क करने के लिए टेलीफोन नंबर और कुछ फोटोग्राफ. अगर आप हमें आयोजन का छोटा-सा विडियो भी उपलब्ध करवा सकें तो और बेहतर होगा.

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

यूजीसी रेगुलेशन : सवर्णों के विरोध के मूल में ओबीसी को दिया गया अधिकार व संरक्षण
यूजीसी का नया रेगुलेशन तभी प्रभावी सिद्ध हो सकता है जब इसे सिर्फ प्रशासनिक सुधार नहीं, बल्कि विश्वविद्यालयों की जाति-वर्ग आधारित सत्ता संरचनाओं में...
वीरेंद्र यादव : हिंदी में परिवर्तनकामी आलोचना के एक युग का अवसान
वीरेंद्र यादव का लेखन विपुल और बहुआयामी था। वे प्रगतिशील आंदोलन की उपज थे, लेकिन बहुजन लोकेशन से आने के कारण उन्होंने जातीय और...
नफरत भरे भाषण : लोकतंत्र और सामाजिक एकता के लिए बढ़ता खतरा
कुल दर्ज घटनाओं में से 98 प्रतिशत भाषण मुसलमानों के खिलाफ थे। इनमें 1,156 मामलों में मुसलमानों को सीधे तौर पर और 133 मामलों...
क्या है यूजीसी रेगुलेशन, जिसका अगड़ी जातियों के लोग कर रहे हैं विरोध?
यूजीसी के इस रेगुलेशन में ऐसा कुछ नहीं है, जिससे अगड़ी जातियों को डरने की जरूरत है। फिर भी वे डर रहे हैं। यह...
क्या कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ‘जातिवादी’ है?
एआई की कोई स्वतंत्र, मौलिक सत्ता और बौद्धिकता नहीं होती है। इस तरह इन सूचनाओं में मौजूद पूर्वाग्रह एआई के जवाबों में भी आ...