एलेनर जेलिअट ने 1960 के दशक में आंबेडकर पर जो शोध पत्र लिखा उसका विषय था आंबेडकर्स वर्ल्ड : द मेकिंग ऑफ़ बाबासाहेब एंड द दलित मूवमेंट। यही उनकी पी.एच.डी. का थीसिस भी था। उनका यह शोधपत्र हमें एक इतिहासकार की दृष्टि से आंबेडकर के जीवन और दलित आन्दोलन के बारे में विस्तार से बताता है। उनकी यह पुस्तक आज भी एक महत्त्वपूर्ण कृति है क्योंकि बाबासाहेब के नहीं रहने के बाद दलित आन्दोलन पर लिखा गया यह पहला अकादमिक शोध था। इस शोधपत्र ने इस आन्दोलन के इतिहास को वैश्विक पाठकों तक पहुंचा दिया क्योंकि इसकी भाषा (अंग्रेजी) सरल और प्रांजल थी।
एलेनर जेलिअट की नज़र में डॉ. आंबेडकर
एलेनर जेलिअट की किताब ‘आंबेडकर्स वर्ल्ड : द मेकिंग ऑफ़ बाबासाहेब एंड द दलित मूवमेंट’ डॉ. आंबेडकर के जीवन के सामाजिक-राजनीतिक पक्षों एक विस्तृत और गंभीर अध्ययन प्रस्तुत करती है। यह पूरा अध्ययन प्रमाणिक तथ्यों और संदर्भों से युक्त है। डॉ. आंबेडकर को समझने के लिए यह एक जरूरी किताब है। यशवंत ज़गाडे :