धम्म दीक्षा दिवस (15 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में लखनऊ में 14 अक्टूबर को बहुजन साहित्य पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस एक दिवसीय सेमिनार में बहुजन साहित्य के विविध पक्षों पर विचार किया जायेगा। इस आयोजन को ‘बहुजन साहित्यकार सेमिनार’ नाम दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक होंगे और अध्यक्षता पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद करेंगे। कार्यक्रम में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली से बहुजन साहित्यकार शिरकत करेंगे। ‘बुद्ध आंबेडकर कल्याण एसोशिएसन (उत्तरप्रदेश ) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम त्रिलोकीनाथ हाल हजरतगंज, लखनऊ में होगा। आयोजन के दौरान फारवर्ड प्रेस द्वारा प्रकाशित डॉ. आंबेडकर की किताब ‘जाति का विनाश का लोकार्पण’ होगा तथा बहुजन साहित्यकारों को सम्मानित भी किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ज्ञानप्रकाश जख्मी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य बहुजन साहित्यकारों के बीच देशव्यापी एकजुटता कायम करना है, चाहे वे किसी भाषा या क्षेत्र के हों।
इसी को ध्यान में रखकर देश अलग-अलग प्रांतों से बहुजन साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने यह बताया कि इस एक दिवसीय सेमिनार में बहुजन साहित्य के दर्शन,वैचारिकी और सौन्दर्य दृष्टि पर चिंतन-मनन और विचारों का आदान-प्रदान होगा। उनका यह भी कहा कि चूंकि बहुजन अवधारणा का एक संबंध महात्मा बुद्ध से भी है,, इसलिए इसे धम्मदीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में किया गया है। डॉ. आंबेडकर ने अपने लाखों अनुयायियों के साथ 15 अक्टूबर 1956 बुद्ध धम्म ग्रहण किया था।
कार्यक्रम को फारवर्ड प्रेस के संपादक (हिंदी) डॉ सिद्धार्थ, दलित साहित्कार डॉ. कालीचरण स्नेही. नवनाथ कांबले और एम.डी. इंगोले आदि संबोधित करेंगे।
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। हमारी किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, संस्कृति, सामाज व राजनीति की व्यापक समस्याओं के सूक्ष्म पहलुओं को गहराई से उजागर करती हैं। पुस्तक-सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in
फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें