h n

आंध्र प्रदेश में खुलेगा केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश में आदिवासी केंद्रीय विश्वविद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे विश्वविद्यालय खोले जाने का पथ प्रशस्त हो गया है लेकिन कई सवाल भी उठ रहे हैं। फारवर्ड प्रेस की खबर :

केंद्र सरकार ने बीते 8 नवंबर 2018 को एक अहम निर्णय लिया। इसके मुताबिक आंध्र प्रदेश में केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इस संबंध में एक प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने मंजूरी प्रदान की।

केंद्रीय मंत्रिपरिषद के वरिष्ठ सदस्य रविशंकर ने इस आशय की घोषणा संवाददाता सम्मेलन में की। उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के रेली गांव में की जाएगी। इसे आंध्र प्रदेश केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए मंत्रिपरिषद ने 420 करोड़ रुपए की राशि के व्यय को भी मंजूरी प्रदान कर दी है। यह राशि विश्वविद्यालय की स्थापना के पहले चरण के लिए व्यय की जाएगी।

मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (साभार : पीएमओ)

उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 के प्रावधानों के आधार पर किया जा रहा है।

गौर तलब है कि इसी आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 के आधार पर आंध्र प्रदेश को दो भागों में बांटकर एक नये प्रांत तेलंगाना का गठन किया गया था। जिस समय यह हुआ तभी इस बात का प्रावधान किया गया था कि केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश में आदिवासी समुदाय के युवाओं के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी।

बहरहाल, केंद्र सरकार के फैसले पर समाजवादी फारवर्ड ब्लॉक के नेशनल सेक्रेटरी एम. सुब्बाराव का कहना है कि केंद्र सरकार का यह फैसला केवल राजनीतिक है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान आदि राज्यों में चुनाव होने हैं व वहां आदिवासी समुदाय के वोट निर्णायक हैं। केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार चुनाव के समय स्वयं को आदिवासियों का हितैषी बताने का प्रयास कर रही है।

बहुजन विमर्श को विस्तार देतीं फारवर्ड प्रेस की पुस्तकें

यह पूछे जाने पर कि विश्वविद्यालय के खोले जाने से आदिवासी समाज के युवाओं को लाभ मिलेगा, सुब्बा राव ने कहा कि आदिवासी समुदाय के लिए प्राथमिक शिक्षा पर सबसे अधिक ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। केवल 4 से 5 फीसदी आदिवासी युवा ही बोर्ड या इससे अधिक की कक्षाओं में पढ़ाई कर पाते हैं।

(कॉपी संपादन : एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। हमारी किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्कृति, सामाज व राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के सूक्ष्म पहलुओं को गहराई से उजागर करती हैं। पुस्तक-सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

झारखंड : केवाईसी की मकड़जाल में गरीब आदिवासी
हाल ही में प्राख्यात अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज के नेतृत्व में एक टीम ने झारखंड के आदिवासी इलाकों में सर्वे किया और पाया कि सरकार...
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : आंबेडकरवादी पार्टियों में बिखराव के कारण असमंजस में दलित मतदाता
राज्य में दलित मतदाता और बुद्धिजीवी वर्ग आंबेडकवादी नेताओं की राजनीति और भूमिकाओं से तंग आ चुके हैं। आंबेडकरवादी राजनेता बहुजन समाज के हितों...
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : दलित राजनीति में बिखराव
भाजपा, अजीत पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ मिलकर उन जातियों को लुभाने की कोशिश कर रही है, जो पारंपरिक...
मानववाद साकार करने के संकल्प के साथ अर्जक संघ, बिहार का सम्मेलन संपन्न
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार भारती ने कहा कि देश में श्रम की महत्ता दिलाने, पाखंड मुक्त समाज बनाने,...
बहुजनों के हितार्थ बनाए गए संविधान को मनुस्मृति से खतरे की बात बार-बार क्यों दोहरा रहे हैं राहुल गांधी?
समता, स्वतंत्रता और न्याय के संघर्ष में संत तुकाराम, बासवन्ना, गुरु नानक, सामाजिक क्रांतिधर्मी जोतीराव फुले और डॉ. आंबेडकर का चिंतन भारत के संविधान...