भारत सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए रिसर्च स्कॉलरों[1] को दी जाने वाली फेलोशिप की राशि में 15 फीसदी की वृद्धि किए जाने की योजना है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसे इसी सप्ताह से लागू किया जाना है। फारवर्ड प्रेस द्वारा इस संबंध में खबर प्रकाशित किए जाने के बाद अनेक रिसर्च स्कॉलरों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रिसर्च स्कॉलरों का कहना है उनकी मांग 80 से 100 फीसदी बढ़ोतरी की है। महज 15 फीसदी की बढ़ोतरी करना उनकी समस्याओं का मजाक उडाना होगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार 80 फीसदी से कम बढ़ोतरी करती है, तो शोधार्थियों को मजबूरन सड़कों पर उतरना होगा।
पूरा आर्टिकल यहां पढें : ‘खुशखबरी’ से रिसर्च स्कॉलर नाराज, कर रहे शत-प्रतिशत वृद्धि की मांग