h n

दिल्ली के बुराड़ी में होगा भारी जुटान, भाग लेंगे देश भर के दलित साहित्यकार

इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश भर के दलित बुद्धिजीवी भाग लेंगे। बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों के लिए आयोजकों द्वारा ठहराने की व्यवस्था की गई है

मौजूदा दौर में दलित साहित्य को लेकर चल रहे विभिन्न विमर्शों का गवाह बनेगा 8-9 दिसंबर, 2019 को आयोजित होने वाला 35वां राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन। इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तत्वाधान में किया जा रहा है।

आयोजन स्थल का पूरा पता – पंचशील आश्रम, झड़ोदा गांव, बुराड़ी बाई पास, ( निरंकारी समागम ग्राउंड के सामने), आउटर रिंग रोड़, दिल्ली-84 है।  

भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सोहनपाल सुमनाक्षर के मुताबिक, इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के, सभी भाषाओं के दलितोत्थान में जुटे दलित साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, समाजसेवी आदि भाग लेंगे। वे दलितोत्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। 

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में दलित नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। एक तरह से यह सभी लोगों के लिए खुला सम्मेलन है। बाहर से आए सभी प्रतिनिधियों के लिए आवास की व्यवस्था अकादमी की ओर से चुग धर्मशाला, विरला मंदिर के समाने, नई दिल्ली तथा सम्मेलन स्थल-पंचशील आश्रम, झड़ोदा गांव ( बुराड़ी बाईपास) दिल्ली-84 में की गई है। विशेष सहायता के लिए डॉ. सोहनपाल सुमनाक्षर से उनके मोबाइल संख्या 9810278936 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

(कॉपी संपादन : सिद्धार्थ)


 

                                    

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

अनिश्चितता के दौर में क्रिसमस लाया है उम्मीद, प्यार और खुशियों का संदेश
जैसे दो हजार साल से ज्यादा समय पहले चरवाहों को ईसा मसीह के जन्म का अहसास हुआ था, उसी तरह मुझे भी उस जन्म...
पंजाब में अकाली दल-बसपा गठबंधन : दल मिले, दिल नहीं
नए कृषि कानूनों से जाट-सिक्ख खफा हैं और उनके गुस्से का खामियाजा शिरोमणि अकाली दल को भुगतना पड़ रहा है। पंजाब की एक-तिहाई आबादी...
आरएसएस से धर्मनिरपेक्षता की राजनीति के सहारे नहीं लड़ा जा सकता
धर्मनिरपेक्षता की राजनीति आरएसएस के लिए सबसे आसान है। हालांकि इस स्थिति के निर्माण के लिए उसने लंबे समय से राजनीतिक अभियान चलाया है...
लिखने होंगे सलाखों के पीछे झुलसते बहुजनों की कहानियां
यह भारत की एक ऐसी सच्चाई है जिस पर शायद ही कभी विचार किया गया हो। बहुजन समाज के उत्पीड़न में पुलिस की भूमिका,...
बिहार चुनाव : दूसरे चरण के मतदान के बाद दलित-बहुजनों ने कर दिया इशारा
बिहार में दो चरण के मतदान हो चुके हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के अपने दावे हैं। लेकिन बिहार के दलित-बहुजनों ने किस...