h n

जंतर-मंतर पर मनरेगा मजदूरों ने मांगा काम और दाम

प्रदर्शन की खासियत रही कि इस दौरान देश भर के मजदूरों ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी समस्याओं को रखा। तेलंगाना से आईं पुलिकल्पना ने फारवर्ड प्रेस से बातचीत में कहा कि चूंकि मनरेगा के अधिकांश लाभार्थी दलित-बहुजन हैं, जिनके पास गांवों में रोजी-रोजगार का साधन नहीं है, इसलिए केंद्र सरकार इस योजना के वास्ते राशि राज्य सरकारों को नहीं दे रही है

गत 2-4 अगस्त, 2022 को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से संबद्ध देश भर के मजदूरों का जुटान नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुआ। इस मौके पर मजदूरों ने केंद्र सरकार पर मनरेगा की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और अपने लिए काम व बकाया मजदूरी का भुगतान करने की मांग की। तीन दिनों के इस प्रदर्शन के दौरान अनेक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा मजदूरों की मांगों का समर्थन किया। इनमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा भी शामिल रहे।

पूरा आर्टिकल यहां पढें : बहस-तलब : जंतर-मंतर पर मनरेगा मजदूरों ने मांगा काम और दाम

लेखक के बारे में

नवल किशोर कुमार

नवल किशोर कुमार फॉरवर्ड प्रेस के संपादक (हिन्दी) हैं।

संबंधित आलेख

अप्रैल महीने में खरीदें फुले-आंबेडकर वैचारिकी पर आधारित ये पांच किताबें, पाएं 25 प्रतिशत की छूट
फारवर्ड प्रेस इस पूरे महीने को फुले-आंबेडकर महीने के रूप में मना रहा है। इस अवधि में पाठक फुले दंपत्ति और डॉ. आंबेडकर की...
पंजाब में आत्मसम्मान की अलख जगाने गलियों से गुजरते लोग
यात्रा का आयोजन पंजाब के ‘संत समाज’ द्वारा किया गया है। यात्रा का मकसद लोगों को ‘बेगमपुरा’ के बारे में बताना है। ‘बेगमपुरा’ (बे-गमपुरा)...
पटना में आयोजित बहुजन संसद में रहा सामाजिक न्याय व आपसी एकता पर जोर 
बहुजन संसद में विमर्श के दौरान यह बात भी उभर कर आई कि संविधान व लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई को विपक्षी राजनीतिक शक्तियों...
अमृतपाल प्रकरण : कुछ भी बे-सियासत नहीं
ऐसा भी नहीं है कि भगवंत सिंह मान की सरकार पर कोई दोष मढ़ा नहीं जा रहा, लेकिन इन दोषों की धार इतनी तीव्र...
उत्तर प्रदेश : आशा बहुओं के शोषण में निहित है उनका दलित-बहुजन होना
एक्टू, उत्तर प्रदेश के राज्य सचिव अनिल वर्मा बताते हैं कि आशा कार्यकर्ता अथवा आशा बहुओं के पदों पर 80 प्रतिशत दलित-बहुजन जातियों की...