h n

दलितों, आदिवासियों और ओबीसी को अब कोई पार्टी इग्नोर नहीं कर सकती : संजीत बर्मन

छत्तीसगढ़ में दलितों और आदिवासियों का उत्पीड़न सबसे बड़ा मुद्दा है। इसलिए मैं तो लोगों से कह रहा हूं कि आप मुझे वोट दें, मैं आपके ऊपर होनेवाले जुल्मों के खिलाफ सदन में आवाज उठाऊंगा और आपको न्याय मिले, इसके लिए संघर्ष करूंगा। पढ़ें, छत्तीसगढ़ के युवा सामाजिक कार्यकर्ता संजीत बर्मन से यह साक्षात्कार

संजीत बर्मन छत्तीसगढ़ के युवा दलित सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने लोरमी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है और वे लोगों के बीच जा रहे हैं। इस संबंध में फारवर्ड प्रेस ने उनसे बातचीत की। प्रस्तुत है इस बातचीत का संपादित अंश 

आपने चुनाव लड़ने का फैसला किन परिस्थितियों और किन कारणों से किया है?

देखिए, छत्तीसगढ़ में दलिताें, आदिवासियों और ओबीसी के अधिकारों को लेकर मैं सतत संघर्ष करता रहा हूं। इस कारण कई बार मुझे सरकार के दमन का शिकार होना पड़ा और जेल जाना पड़ा। जब मैं जेल में था तब समाज के लोग मुझसे मिलने आते थे और कहते थे कि आप हमारे लिए इतना संघर्ष करते हैं, आपको सदन में जाना चाहिए ताकि हमारी आवाज उठा सकें। इसलिए जब जेल से बाहर आया तब लोरमी विधानसभा क्षेत्र, जो कि अनारक्षित विधानसभा क्षेत्र है और मेरा घर भी इसी विधानसभा क्षेत्र में है, के लोगों ने एक बैठक आयोजित की और मुझे भी उसमें शामिल किया। उसी बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से मुझे अपना प्रत्याशी माना। 

सामान्य तौर पर देखा जाता है कि दलित और आदिवासी आरक्षित सीटों पर ही चुनाव लड़ते हैं। लेकिन आप अनारक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके पीछे की वजह क्या है?

एक बात तो साफ है कि सिर्फ लोरमी ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। तो एक मुद्दा यह है। आपने ठीक कहा कि दलित और आदिवासी आरक्षित सीटों पर ही चुनाव लड़ते हैं। लेकिन दुखद यह है कि आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद वे दलितों और आदिवासियों के खिलाफ होने वाले जुल्म और अत्याचार के बारे में सदन में मुंह भी नहीं खोलते। तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोई आरक्षित सीट से लड़ रहा है या अनारक्षित सीट से। 

लेकिन लोरमी ही क्यों?

देखिए, लोरमी एक उदाहरण है। यहां दलित मतदाताओं की संख्या करीब 70-75 हजार है। और पिछले बीस वर्षों से यहां ऊंची जाति के एक व्यक्ति विधायक के तौर पर चुने जाते रहे हैं, जबकि उनकी अपनी जाति के मतदाताओं की संख्या अधिक से अधिक एक हजार होगी। लोरमी में दलित उत्पीड़न की अनेक घटनाएं हुईं, जिनके खिलाफ मैंने आंदोलन किया और लोगों को एकजुट किया। संभवत: इसी कारण से लोरमी के दलितों, आदिवासियों और ओबीसी के लोगों ने मुझे प्रत्याशी बनाया है।

जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित करते संजीत बर्मन

आजकल चुनाव लड़ना बहुत खर्चीला हो गया है। इस चुनौती का मुकाबला आप कैसे करेंगे?

मैं तो मान्यवर कांशीराम जी की राह पर चल रहा हूं। वह कहते थे कि लोगों के बीच जाओ। मैं लोगों के बीच जा रहा हूं और लोग मुझे तन, मन और धन से सहयोग करने का आश्वासन दे रहे हैं। मैं तो देख रहा हूं कि लोग मुझे नोट भी दे रहे हैं और वोट देने का आश्वासन भी। यहां तक कि लोगों ने अपने खर्चे से मेरे रहने-सहने का प्रबंध किया है। साथ ही, अपने खर्चे से वे मेरे लिए चुनावी कार्यालय आदि की भी व्यवस्था कर रहे हैं। मैं इस मामले में पूरी तरह आश्वस्त हूं।

आप किन-किन मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं?

छत्तीसगढ़ में दलितों और आदिवासियों का उत्पीड़न सबसे बड़ा मुद्दा है। इसलिए मैं तो लोगों से कह रहा हूं कि आप मुझे वोट दें, मैं आपके ऊपर होनेवाले जुल्मों के खिलाफ सदन में आवाज उठाऊंगा और आपको न्याय मिले, इसके लिए संघर्ष करूंगा।

तो क्या महंगाई-बेरोजगारी का मुद्दा नहीं है लोरमी में?

बिल्कुल मुद्दा है। लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा है जातिगत उत्पीड़न का। मैं आज ही देवार जाति के लोगों से मिला। क्या आप जानते हैं कि यह कौन-सी जाति है? मैं बताता हूं। यह वह जाति है जो लोगों का मनोरंजन करके अपनी पेट भरती है। ऊंची जातियों के लोग शादी-विवाह और त्योहार आदि के मौके पर इस जाति की महिलाओं को ले जाते हैं और उन्हें अपना मनोरंजन करने के लिए कहते हैं। आज जब मैं इस जाति के लोगों से मिलने गया तो एक महिला ने जानकारी दी कि सरकारी स्कूल में उनके बच्चों को अन्य जातियों व समुदायों के बच्चों से अलग रखा जाता है। यहां तक कि मध्याह्न भोजन के दौरान भी अलग पांत में बिठाते हैं। तो यह है भारत की आजादी के 75 साल के बाद भी जातिगत भेदभाव की स्थिति। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण का सवाल है, खाली सीटों का सवाल है, भूमिहीनता का सवाल है। तो मैं तो इन सभी के लिए लड़ता रहा हूं और मैं लोगों से कह रहा हूं कि आप मुझे वोट दें ताकि इन सवालों को लेकर लड़ाई को आगे बढ़ा सकूं।

अंतिम सवाल, लोरमी में जो सामाजिक और राजनीतिक समीकरण है, उसे आप किस रूप में आंकते हैं?

देखिए, मान्यवर कांशीराम ने कहा था कि यदि सत्ता की कुर्सी पर नहीं बैठ सकते तो उसे झकझोर दो। तो मैं यही कर रहा हूं। हालांकि मुझे उम्मीद है कि लोरमी के दलित, आदिवासी और ओबीसी समाज के लोगों का समर्थन मुझे मिलेगा। मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि लोरमी में अब चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा, दोनों अब दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को इग्नोर नहीं कर सकेंगे।

(संपादन : राजन/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

नवल किशोर कुमार

नवल किशोर कुमार फॉरवर्ड प्रेस के संपादक (हिन्दी) हैं।

संबंधित आलेख

दलितों-अति पिछड़ों की सबसे बड़ी समस्या आवास और जमीन की है : धीरेंद्र झा
“भाजपा अति पिछड़ों के सवालों को वास्तविक रूप में एड्रेस नहीं कर रही है। उनके संपूर्ण जीवन का जो सवाल है, उसमें उनके आत्मसम्मान...
दलितों पर अत्याचार : क्या उम्मीद अब सिर्फ़ राहुल गांधी पर रह गई है?
आज जब हरियाणा में एक दलित आईपीएस अधिकारी सांस्थानिक हत्या का शिकार हो जाता है, जब सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जातीय तानों का...
जाति के विनाश के संबंध में जस्टिस विनोद दिवाकर के फैसले के महत्वपूर्ण अंश
जस्टिस दिवाकर ने कहा कि जाति की समस्या केवल समाज या धर्म में नहीं है, बल्कि राज्य के मानसिक ढांचे में भी है। क़ानूनी...
सीजेआई गवई पर हुए हमले का देश भर में विरोध
दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के एक वकील सुभाष चंद्रन के.आर. ने अटार्नी जनरल आर. वेंकटारमणी को पत्र लिखकर आरोपी राकेश किशोर के खिलाफ न्यायालय...
बिहार : विश्वविद्यालयों की बदहाली के शिकार होते दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों के शोधार्थी
समाज में व्याप्त सामाजिक असमानता का प्रभाव दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों के शोधार्थियों पर पड़ रहा है। इन समुदायों के लिए शोध...