h n

महिषासुर आंदोलन : सांस्कृतिक हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे उदयन राय

बिहार में दलित-बहुजनों के सामाजिक-सांस्कृतिक सवाल मुखर तरीके से उठाने वाले उदयन राय को जमानत मिल गयी है। उनके उपर पुलिस ने एक व्हाट्सअप संदेश के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर साजिश रचने का आरोप लगाया है

बिहार की राजधानी पटना के सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता उदयन राय अभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। लेकिन यह सांस भी दमघोंटू है, क्‍योंकि इस पर प्रशासन की पाबंदी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मार्च में पटना में होनी वाली सभा से जुड़े उनके एक वाट्सएप मैसेज को प्रशासन में आपत्तिजनक माना था और इसी आधार पर 25 फरवरी को प्रशासन ने उठा लिया था और बाद में उन्‍हें जेल भेज दिया गया। करीब 100 दिन फुलवारी कैंप जेल में रहने के बाद बीते 31 मई को उन्‍हें जमानत मिली और 1 जून को रिहा हुए। अभी उनका मामला अंडर ट्रायल है और मामले की नियमित सुनवाई शुरू हो गयी है।

उदयन राय की गिरफ्तारी को लेकर पटना के सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़ा किया था। इससे संबंध में फारवर्ड प्रेस ने ‘उदयन राय की गिरफ्तारी : क्या बहुजन संस्कृति की बात करना आतंकवाद है?’ शीर्षक खबर प्रकाशित किया था।

जेल से छूटने के करीब एक महीने बाद फारवर्ड प्रेस के साथ उन्‍होंने अपने विचार साझा किये। उदयन राय ने अपने सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों की चर्चा करते हुए कहा कि वे बचपन से व्‍यवस्‍था के खिलाफ लड़ते रहे हैं। किसी का शोषण और उत्‍पीड़न बर्दाश्‍त नहीं कर सकते हैं। धार्मिक परंपराओं में हिंसा के खिलाफ भी वे रहे हैं। हालांकि वे कहते हैं कि भारतीय परंपराओं का सम्‍मान करते हैं। लेकिन धार्मिक मान्‍यताओं के आधार पर हिंसा के उत्‍सव के खिलाफ हैं। दशहरा के मौके पर रावण वध या दुर्गा पूजा के दौरान महिषासुर वध की परंपरा हिंसा का उत्‍सव है और इसे कभी स्‍वीकार नहीं किया जा सकता है।

उदयन राय, सामाजिक कार्यकर्ता, पटना

बहरहाल, उदयन राय सामाजिक सक्रियता और मुखरता के कारण प्रशासन के निशाने पर थे। प्रशासन उनको फंसाने की कोशिश कर रहा था। उदयन कहते हैं कि वे संविधान और कानून का सम्‍मान करते हैं। संविधान ने ही बहुजनों को ताकत और अधिकार दिया है।  

(कॉपी संपादन : नवल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें


आरएसएस और बहुजन चिंतन 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

 

लेखक के बारे में

वीरेंद्र यादव

फारवर्ड प्रेस, हिंदुस्‍तान, प्रभात खबर समेत कई दैनिक पत्रों में जिम्मेवार पदों पर काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव इन दिनों अपना एक साप्ताहिक अखबार 'वीरेंद्र यादव न्यूज़' प्रकाशित करते हैं, जो पटना के राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चित है

संबंधित आलेख

जोतीराव फुले के सहयोगी सत्यशोधक तुकाराम तात्या पडवळ
तुकाराम तात्या पडवळ ने धर्म तथा जाति-आधारित शोषण को करीब से देखा था। धर्म के नाम पर पुजारी अनपढ़ लोगों को किस तरह से...
अपने दौर के वैज्ञानिकों से डॉ. आंबेडकर की मेल-मुलाकातें
मैंने जो भी थोड़ा बहुत शोधकार्य किया है, उससे मुझे कम-से-कम चार अग्रणी भारतीय वैज्ञानिकों से डॉ. बी.आर. आंबेडकर की मेल-मुलाकातों और उनके बीच...
वो आखिरी पल जब सूर्यास्त हुआ एक महानायक का
सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर जब रत्तु जी को लिये कार बाबा साहेब के घर में प्रविष्ट होती है तो श्रीमती सविता आंबेडकर...
सन् 1938 का महिला सम्मलेन, जिसमें रामासामी को स्त्रियों ने दी ‘पेरियार’ की उपाधि
महिलाएं केवल पेरियार की प्रशंसक नहीं थीं। वे सामाजिक मुक्ति के उनके आंदोलन में शामिल थीं, उसमें भागीदार थीं। उनके नेतृत्व में सम्मलेन का...
लो बीर सेन्द्रा : जयपाल सिंह मुंडा के बहुआयामी व्यक्तित्व के नए पहलुओं से पहचान कराती पुस्तक
हाल में पुनर्प्रकाशित अपने संस्मरण में जयपाल सिंह मुंडा लिखते हैं कि उन्होंने उड़ीसा के गोरूमासाहिनी एवं बदमपहर में टाटा समूह द्वारा संचालित लौह...