h n

डिक्की को मिला वेंचर कैपिटल फंड

चिदंबरम ने कहा कि बैंकों के साथ-साथ देश के अन्य पीएसयू और भारतीय जीवन बीमा निगम को डिक्की के जरिए निवेश करना चाहिए। यह दलित फंड समाज में बराबरी को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए उद्यमिता बहुत जरूरी है। मध्यम स्तर की उद्यमिता से ही दलित उद्यमिता को सशक्त किया जा सकता है।

मुम्बई के होटल ताज में 6 जून को आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक, सिडबी द्वारा दलित इंडियन चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, डिक्की को वेंचर कैपिटल फंड प्रदान किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने देश का पहला सोशल इम्पैक्ट फंड सेबी में पंजीकृत कर दलित उद्योग जगत को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सिडबी के सीएमडी सुशील महनोट ने डिक्की ज्वाइंट वेंचर फंड को दस करोड़ का चेक दिया। वेंचर कैपिटल फंड के उद्घाटन के मौके पर डिक्की के मेंटर चन्द्रभान प्रसाद ने मांग की कि सरकार देश के प्रत्येक बैंक की प्रत्येक शाखा से साल में एक बार कम से कम एक दलित उद्यमी को उद्योग लगाने के लिए ऋण देने की व्यवस्था करे। वित्त मंत्री ने प्रसाद की मांग को सकारात्मक बताते हुए उसे माने जाने का आश्वासन दिया। चिदंबरम ने कहा कि बैंकों के साथ-साथ देश के अन्य पीएसयू और भारतीय जीवन बीमा निगम को डिक्की के जरिए निवेश करना चाहिए। यह दलित फंड समाज में बराबरी को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए उद्यमिता बहुत जरूरी है। मध्यम स्तर की उद्यमिता से ही दलित उद्यमिता को सशक्त किया जा सकता है। वेंचर कैपिटल फंड को एक ऐतिहासिक शुरुआत बताते हुए डिक्की के अध्यक्ष मिलिंद काम्बले ने कहा कि डिक्की की इस पहल के जरिए पांच सौ करोड़ रुपये दलित उद्यमियों को अपना व्यापार बढ़ाने के लिए दस साल तक सिडबी से लेने का प्रयास रहेगा।

इस संबंध में डिक्की के दिल्ली चैप्टर के प्रमुख एनके चंदन ने फारवर्ड प्रेस को बताया कि हम दलित उद्यमियों को एक मंच पर लाकर उन्हें आगे लाने का काम कर रहे हैं। अब सरकार के साथ-साथ देश के बड़े उद्यमियों का भी साथ मिल रहा है जो एक बेहद उत्साहजनक शुरुआत है।

(फारवर्ड प्रेस के जुलाई 2013 अंक में प्रकाशित)

लेखक के बारे में

अशोक चौधरी

अशोक चौधरी फारवर्ड प्रेस से बतौर संपादकीय सहयोग संबद्ध रहे हैं।

संबंधित आलेख

‘कांवड़ लेने नहीं जाना’ के रचयिता से बातचीत, जिनके खिलाफ दर्ज किया गया है यूपी में मुकदमा
“कुछ निठल्ले सवर्ण शिक्षक हैं स्कूल में। उनका सिर्फ़ एक ही काम रहता है– स्कूल में टाइम पास करना। आप देखिए न कि आज...
एसआईआर के जरिए मताधिकार छीने जाने से सशंकित लोगों की गवाही
रूबी देवी फुलवारी शरीफ़ की हैं। उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है। उन्होंने जन-सुनवाई में बताया कि “मेरे पास अपने पूर्वजों से जुड़े कोई...
डीयू : पाठ्यक्रम में सिख इतिहास के नाम पर मुस्लिम विरोधी पूर्वाग्रहों को शामिल करने की साजिश
याद रखा जाना चाहिए कि सिख धर्म और समुदाय ने अपने ऐतिहासिक संघर्षों में जातिवाद के विरुद्ध आवाज़ उठाई है और समानता, बराबरी तथा...
सपा का ‘पीडीए’ बसपा के ‘बहुजन’ का विकल्प नहीं
कांशीराम का जोर संवैधानिक सिद्धांतिकी को धरती पर उतारने पर था। बसपा मूलतः सामाजिक लोकतंत्रवादी रही। दूसरी ओर, यह बहस का विषय है कि...
जेएनयू में आंबेडकरवाद के संस्थापक थे प्रोफेसर नंदू राम
प्रोफेसर नंदू राम के समय में जेएनयू में वामपंथ से इतर कुछ भी सोचना एक प्रकार का पाप समझा जाता था। इसे समाजद्रोह के...