h n

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में ओबीसी को नहीं दिया जा रहा 27 प्रतिशत आरक्षण

संसदीय समिति की सिफारिश में कहा गया है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया को सभी विधि विश्वविद्यालयों, एनएलयू, विधि महाविद्यालयों और अन्य विधि संस्थानों में आरक्षण के सही क्रियान्वयन की निगरानी करनी चाहिए। यदि अनुपालन नहीं होता है तो बार काउंसिल ऑफ इंडिया को ऐसे संस्थानों की मान्यता वापस लेने पर विचार करना चाहिए। पढ़ें, यह खबर

देश के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में पिछड़ा वर्ग के साथ हकमारी की जा रही है। इनमें ऑल इंडिया कोटा के तहत पिछड़ा वर्ग को देय 27 प्रतिशत आरक्षण को लागू नहीं किया जा रहा है। इसके कारण न्यायिक सेवा में पिछड़ा वर्ग की अपेक्षित भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। इस बारे में डीएमके सांसद पी. विल्सन ने संसद में सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने सभी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखकर अनुपालन सुनिश्चित करने की मांग की। इसी सवाल को लेकर ऑल इंडिया ओबीसी स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईओबीसीएसए) ने पहल करते हुए गत 14 अगस्त, 2025 को एक ज्ञापन बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एडवोकेट मनन कुमार मिश्र को सौंपा है।

एआईओबीसीएसए के अध्यक्ष जी. किरण कुमार ने बताया है कि संवैधानिक प्रावधान होने के बावजूद सभी 27 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में से लगभग 24 में एलएलबी और एलएलएम में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया कोटा के सीटों में निर्धारित 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया जा रहा है। इसके विपरीत, लगभग 18 विश्वविद्यालयों ने स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर ईडब्ल्यूएस के लिए दस प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया है। यह ओबीसी छात्रों के साथ स्पष्ट भेदभाव व अन्याय को दर्शाता है।

किरण कुमार ने बताया कि एआईओबीसीएसए के एक प्रतिनिधिमंडल ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा से मिलकर इस बारे में उनका ध्यान आकृष्ट किया और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में ऑल इंडिया कोटा के सीटों में भारत सरकार की आरक्षण नीति को तत्काल क्रियान्वयन करने की मांग की।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्र को ज्ञापन देते किरण कुमार

प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में कार्मिक, जन शिकायत, कानून और न्याय से संबंधित विभागीय संसदीय स्थायी समिति की सिफारिशों की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिसमें (रिपोर्ट के पैरा 2.37 और 2.38 में) स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कई राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश में एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणियों के लिए आरक्षण का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं।

किरण कुमार ने बताया कि उपरोक्त समिति की सिफारिश में कहा गया है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया को सभी विधि विश्वविद्यालयों, एनएलयू, विधि महाविद्यालयों और अन्य विधि संस्थानों में आरक्षण के सही क्रियान्वयन की निगरानी करनी चाहिए। यदि अनुपालन नहीं होता है तो बार काउंसिल ऑफ इंडिया को ऐसे संस्थानों की मान्यता वापस लेने पर विचार करना चाहिए।

समिति की इसी सिफारिश के आलोक में एआईओबीसीएसए ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से आग्रह किया है कि सभी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों को बाध्यकारी निर्देश जारी कर ऑल इंडिया कोटा सीटों में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण नीति लागू कराई जाए। इसके साथ ही सभी मान्यता प्राप्त विधि संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती में भी आरक्षण नीति के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित किया जाए। एक मजबूत निगरानी तंत्र स्थापित किया जाए और संस्थानों से समय-समय पर अनुपालन रिपोर्ट ली जाए। इसके अलावा भारत सरकार की आरक्षण नीति का उल्लंघन करने वाले संस्थानों की मान्यता वापस ली जाए।

एआईओबीसीएसए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण लागू करते हुए ओबीसी को आरक्षण से वंचित करना गंभीर अन्याय है, जिसे तत्काल सुधारा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी दोहराया कि ओबीसी छात्रों के संवैधानिक अधिकारों के पूर्ण क्रियान्वयन तक संघर्ष जारी रहेगा।

(संपादन : राजन/नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

एक दिन अलहदा दीक्षा भूमि पर
स्तूप के भीतर बुद्ध की भव्य प्रतिमा थी ही, लेकिन डॉ. आंबेडकर के स्मृति अवशेष देखकर लगा जैसे इतिहास सजीव हो गया हो। लोगों...
दलितों-अति पिछड़ों की सबसे बड़ी समस्या आवास और जमीन की है : धीरेंद्र झा
“भाजपा अति पिछड़ों के सवालों को वास्तविक रूप में एड्रेस नहीं कर रही है। उनके संपूर्ण जीवन का जो सवाल है, उसमें उनके आत्मसम्मान...
दलितों पर अत्याचार : क्या उम्मीद अब सिर्फ़ राहुल गांधी पर रह गई है?
आज जब हरियाणा में एक दलित आईपीएस अधिकारी सांस्थानिक हत्या का शिकार हो जाता है, जब सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जातीय तानों का...
जाति के विनाश के संबंध में जस्टिस विनोद दिवाकर के फैसले के महत्वपूर्ण अंश
जस्टिस दिवाकर ने कहा कि जाति की समस्या केवल समाज या धर्म में नहीं है, बल्कि राज्य के मानसिक ढांचे में भी है। क़ानूनी...
सीजेआई गवई पर हुए हमले का देश भर में विरोध
दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के एक वकील सुभाष चंद्रन के.आर. ने अटार्नी जनरल आर. वेंकटारमणी को पत्र लिखकर आरोपी राकेश किशोर के खिलाफ न्यायालय...