h n

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति संघ द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति संघ ने कनॉट प्लेस में सम्मान समारोह आयोजित किया, मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने समारोह में शिरकत की

img_2108नई दिल्ली: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति संघ ने कनॉट प्लेस में सम्मान समारोह आयोजित किया, मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने समारोह में शिरकत की। इस समारोह में दलित समाज के सभी संगठनों के प्रमुख शामिल हुए। कार्यक्रम का लक्ष्य दलित मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान खींचना था। समारोह में विभिन्न सरकारी संस्थानों और दलित समाज के संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए जिनमें बीएस भारतीए एपी सिंह, मनोज गोरकेला, महेंद्र सिंह बढग़ुजर, सीबी रावत व दिल्ली विद्युत बोर्ड, इनकम टैक्स, रेलवे, एलआईसी और विभिन्न बैंकों के ट्रेड यूनियन नेता शामिल थे। कार्यक्रम में निचले तबके की विभिन्न समस्याओं को दूर करने व उनके राजनीतिक व आर्थिक सशक्तीकरण पर चर्चा हुई। साथ ही उनकी सामाजिक स्थिति को सुधारने के लिए बाबा साहेब आम्बेडकर के विचारों को व्यवहारिक रूप से अपनाने पर बल दिया।

(फारवर्ड प्रेस के मार्च, 2015 अंक में प्रकाशित )


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

शीतल सरोहा

संबंधित आलेख

क्या बुद्ध पुनर्जन्म के आधार पर राष्ट्राध्यक्ष का चयन करने की सलाह दे सकते हैं?
दलाई लामा प्रकरण में तिब्बत की जनता के साथ पूरी सहानुभूति है। उन पर हुए आक्रमण की अमानवीयता का विरोध आवश्यक है। तिब्बत और...
हूल विद्रोह की कहानी, जिसकी मूल भावना को नहीं समझते आज के राजनेता
आज के आदिवासी नेता राजनीतिक लाभ के लिए ‘हूल दिवस’ पर सिदो-कान्हू की मूर्ति को माला पहनाते हैं और दुमका के भोगनाडीह में, जो...
यात्रा संस्मरण : जब मैं अशोक की पुत्री संघमित्रा की कर्मस्थली श्रीलंका पहुंचा (अंतिम भाग)
चीवर धारण करने के बाद गत वर्ष अक्टूबर माह में मोहनदास नैमिशराय भंते विमल धम्मा के रूप में श्रीलंका की यात्रा पर गए थे।...
जब मैं एक उदारवादी सवर्ण के कवितापाठ में शरीक हुआ
मैंने ओमप्रकाश वाल्मीकि और सूरजपाल चौहान को पढ़ रखा था और वे जिस दुनिया में रहते थे मैं उससे वाकिफ था। एक दिन जब...
मिट्टी से बुद्धत्व तक : कुम्हरिपा की साधना और प्रेरणा
चौरासी सिद्धों में कुम्हरिपा, लुइपा (मछुआरा) और दारिकपा (धोबी) जैसे अनेक सिद्ध भी हाशिये के समुदायों से थे। ऐसे अनेक सिद्धों ने अपने निम्न...