धरती को देखने पर धरती (जमीन) सूखी दिखती है
आसमान को देखने पर आसमान ऊंचाई पर दिखता है
तकलीफ से ही दिन गुजरता है।
हे ईश्वर कहां पर रहते हो तुम?
हमारा दिल (मन) तुम्हें खोजता है
पहाड़ पर रहने वाले लोग पहाडिय़ा मानते हैं
बीमारी से मरते जा रहे हैं जो
हमलोगों को देखने वाला कोई नहीं है
हम पर हंसने वाले लोग ज्यादा हैं
तकलीफ से ही दिन गुजरता है
हे ईश्वर कहां पर रहते हो तुम?
हमारा दिल (मन) तुम्हें खोजता है
पहले सूखाड़-अकाल के दिनों में
भूखमरी से मर गए बहुत से लोग
भूखमरी में ताड़ और ओल खाकर जीवित रहे
तकलीफ से ही दिन गुजरता है
हे ईश्वर कहां पर रहते हो तुम?
हमारा दिल (मन) तुम्हें खोजता है
(फारवर्ड प्रेस, बहुजन साहित्य वार्षिक, मई, 2014 अंक में प्रकाशित )
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in