दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विषयों पर केंद्रित फारवर्ड प्रेस की किताबें अब ई-बुक के रूप में उपलब्ध हैं। इन किताबों को किंडल के जरिए घर बैठे लैपटॉप व मोबाइल पर आसानी से पढ़ा जा सकता है। खास बात यह कि एक बार भुगतान करने के बाद आप इसे अपने किंडल स्टोर में रख सकेंगे और इसका उपयोग सामान्य किताबों की तरह ही कर सकेंगे। फारवर्ड प्रेस द्वारा इन किताबों को मूल कीमत से कम कीमत पर उपलब्ध करायी गयी है।
खरीदने के लिए पुस्तक की तस्वीर पर क्लिक करें
गौरतलब है कि विश्व स्तर पर किंडल संस्करण की स्वीकार्यता बढ़ी है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि इसमें कागज का इस्तेमाल नहीं होता है और इस प्रकार यह पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देता है। किंडल संस्करण पुस्तकों की खासियत यह भी है कि इसे पाठकों की सुविधा के लिए खास तौर पर तैयार किया जाता है। मसलन आप चाहें तो बुकमार्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा तकनीकी रूप से इन किताबों में दिए गए संदर्भों तक बस क्लिक कर जाया जा सकता है।
फारवर्ड प्रेस द्वारा कुल 13 किताबों का ई-बुक संस्करण किंडल के जरिए उपलब्ध कराया गया है। इनमें अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं की किताबें शामिल हैं। देखें पूरी सूची।