दलित आबादी तेजी से बढ़ रही है … परंतु शेष भारत से पीछे है
आधे भारतीय घरों में शौचालय नहीं हैं, दलित घरों के मामले में यह अनुपात दो-तिहाई है। भारत के 67.3 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों और 75 प्रतिशत दलित परिवारों के सदस्य खुले में शौच जाते हैं। शहरों में 12.6 प्रतिशत लोग खुले में शौच जाते हैं। शहरी दलित परिवारों के मामले में यह आंकड़ा 24 प्रतिशत है।