h n

‘घासीराम’ नहीं, ‘घासीदास’

आशा है आप मेरे इस ई-मेल को अपनी पत्रिका में स्थान देंगे, ताकि लेखकों को छत्तीसगढ़ के सतनामी गुरुओं के बारे में सही जानकारी मिल सके

फारवर्ड प्रेस के जनवरी, 2014 अंक के पृष्ठ 7 पर छपे कैलेंडर में छत्तीसगढ़ के सतनामियों के परमपूज्य गुरु ‘घासीदास जी’ के नाम को आपने ‘घासीराम’ लिखा है, जो गलत है। इससे हमारे समाज को ठेस पहुंची है। हमारे गुरुओं के बारे में बाहरी लेखक कुछ भी लिख देते हैं। रामचंद्र क्षीरसागर ने अपनी पुस्तक, ‘दलित मुवमेंट इन इंडिया एण्ड इट्स लीडरस् 1857-1956’ में गुरु बालकदास का जन्म-वर्ष 1830 और जन्म-स्थान ‘भंडार’ बताया है, जबकि उनका जन्म ‘गिरौदपुरी’ में 8 अगस्त, 1793 को हुआ था। इस भूल की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए मैंने संबंधित प्रकाशक को ई-मेल भेजा और उनसे आग्रह किया कि वे उसे लेखक को फारवर्ड कर दें, पर आज तक उनका कोई जवाब नहीं आया।

इसी तरह डॉ. संजय पासवान ने अपनी पुस्तक, ‘इनसाइक्लोपीडिया ऑफ दलितस् इन इंडिया : लीडरस्’ में लिखा है कि गुरु अगमदास को हत्या के एक केस में मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी (142)। बाबासाहेब डॉ. आम्बेडकर ने उनकी पैरवी की थी और उन्हें मृत्युदंड से बचाया था। सच्चाई यह है कि वह गुरु मुक्तावनदास थे, जिन्हें मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी। इस त्रुटि की ओर ध्यान दिलाते हुए मैंने 25 सितंबर, 2013 को ई-मेल भेजा था, जिसका जवाब आज तक नहीं आया है।

आशा है आप मेरे इस ई-मेल को अपनी पत्रिका में स्थान देंगे, ताकि लेखकों को छत्तीसगढ़ के सतनामी गुरुओं के बारे में सही जानकारी मिल सके।

आपका,

सीआर बंजारे

मानिकपुर कॉलोनी

कोरबा-495682, छत्तीसगढ

(फारवर्ड प्रेस के फरवरी, 2014 अंक में प्रकाशित)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

सीआर बंजारे

संबंधित आलेख

सावित्रीबाई फुले, जिन्होंने गढ़ा पति की परछाई से आगे बढ़कर अपना स्वतंत्र आकार
सावित्रीबाई फुले ने अपने पति जोतीराव फुले के समाज सुधार के काम में उनका पूरी तरह सहयोग देते हुए एक परछाईं की तरह पूरे...
रैदास: मध्यकालीन सामंती युग के आधुनिक क्रांतिकारी चिंतक
रैदास के आधुनिक क्रांतिकारी चिंतन-लेखन को वैश्विक और देश के फलक पर व्यापक स्वीकृति क्यों नहीं मिली? सच तो यह कि उनकी आधुनिक चिंतन...
जब नौजवान जगदेव प्रसाद ने जमींदार के हाथी को खदेड़ दिया
अंग्रेज किसानाें को तीनकठिया प्रथा के तहत एक बीघे यानी बीस कट्ठे में तीन कट्ठे में नील की खेती करने के लिए मजबूर करते...
डॉ. आंबेडकर : भारतीय उपमहाद्वीप के क्रांतिकारी कायांतरण के प्रस्तावक-प्रणेता
आंबेडकर के लिए बुद्ध धम्म भारतीय उपमहाद्वीप में सामाजिक लोकतंत्र कायम करने का एक सबसे बड़ा साधन था। वे बुद्ध धम्म को असमानतावादी, पितृसत्तावादी...
डॉ. आंबेडकर की विदेश यात्राओं से संबंधित अनदेखे दस्तावेज, जिनमें से कुछ आधारहीन दावों की पोल खोलते हैं
डॉ. आंबेडकर की ऐसी प्रभावी और प्रमाणिक जीवनी अब भी लिखी जानी बाकी है, जो केवल ठोस और सत्यापन-योग्य तथ्यों – न कि सुनी-सुनाई...