h n

संघ को बेचैन करेगी अठावले की मुहिम

पार्टी के विस्तार से उत्साहित नेताओं ने पिछले 12 अगस्त को दिल्ली के कॉस्टीट्यूशन क्लब में उत्तर भारतीय कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित किया, जिसमें पार्टी के मुखिया अठावले के अलावा राखी सावंत की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही

पीछले दिनों रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के शामिल होने की खबरें आईं। सेना के रिटायर्ड अफसर से लेकर बॉलीवुड के कलाकार तक आरपीआई में शामिल हुए। फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के पार्टी में आने से पार्टी सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद रामदास अठावले खासे उत्साहित दिख रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि उदित नारायण और फिल्मी दुनिया की अन्य हस्तियां भी पार्टी में शामिल हो सकती हैं। हालांकि अठावले इस बात से भी इंकार नहीं करते कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की जरूरत है।

पार्टी के विस्तार से उत्साहित नेताओं ने पिछले 12 अगस्त को दिल्ली के कॉस्टीट्यूशन क्लब में उत्तर भारतीय कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित किया, जिसमें पार्टी के मुखिया अठावले के अलावा राखी सावंत की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन की जीत में अठावले और उनकी पार्टी की भूमिका निर्णायक रही थी और इसीलिए वे विधानसभा चुनावों में सीटों में 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी मांग रहे हैं।

अठावले सहित दलित नेताओं के भाजपा गठबंधन में शामिल होने को आम्बेडकर की विचारधारा से जुड़े बहुत से लोग एक अनपेक्षित कदम बताते रहे हैं, जिससे, उनके अनुसार, भगवा ताकतें मजबूत होंगी। भाजपा के द्वारा आरपीआई को दी जा रहे तवज्जो को प्रेक्षक, कांग्रेस और बसपा के दलित आधार को कमजोर करने की उसकी रणनीति के तौर पर भी देखते हैं। स्वयं अठावले के वक्तव्य और उत्साह इसकी गवाही देते हैं। वे फारवर्ड प्रेस से कहते हैं, ‘कभी हाथी आरपीआई का चुनाव चिह्न था। उत्तरप्रदेश से आरपीआई के चार सांसद होते थे, हम उसी जमीन पर उत्तर भारत में खड़े हो रहे हैं, हाथी चुनाव चिह्न को हम वापस हासिल करेंगे।’ प्रसिद्ध दलित लेखिका उर्मिला पवार अठावले के एनडीए में जाने को अलग ढंग से देखती हैं। वे कहती हैं ‘अठावले वहां भी दलित हित का ख्याल रखेंगे, वहां उनका जाना दूसरे दलित नेताओं के जाने से भिन्न है।’ अठावले भी पवार की इस उम्मीद पर खरे उतरते दिखते हैं। वे अपनी पार्टी के आंदोलनकारी चरित्र को बनाए रखने का संकेत देते हुए देशभर में भूमि आंदोलन छेडऩे की बात कर रहे हैं, जिसकी घोषणा उन्होंने 12 अगस्त को कार्यकर्ता सम्मलेन में की भी। यदि पार्टी इस दिशा में सक्रिय होती है तो इसमें कोई शक नहीं कि संघ परिवार को अपना उच्च जाति आधार खिसकता दिखेगा।

 

(फारवर्ड प्रेस के सितम्बर 2014 अंक में प्रकाशित)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें :

महिषासुर : मिथक व परंपराएं

चिंतन के जन सरोकार 

महिषासुर : एक जननायक

जाति के प्रश्न पर कबीर

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

लेखक के बारे में

संजीव चन्दन

संजीव चंदन (25 नवंबर 1977) : प्रकाशन संस्था व समाजकर्मी समूह ‘द मार्जनालाइज्ड’ के प्रमुख संजीव चंदन चर्चित पत्रिका ‘स्त्रीकाल’(अनियतकालीन व वेबपोर्टल) के संपादक भी हैं। श्री चंदन अपने स्त्रीवादी-आंबेडकरवादी लेखन के लिए जाने जाते हैं। स्त्री मुद्दों पर उनके द्वारा संपादित पुस्तक ‘चौखट पर स्त्री (2014) प्रकाशित है तथा उनका कहानी संग्रह ‘546वीं सीट की स्त्री’ प्रकाश्य है। संपर्क : themarginalised@gmail.com

संबंधित आलेख

केशव प्रसाद मौर्य बनाम योगी आदित्यनाथ : बवाल भी, सवाल भी
उत्तर प्रदेश में इस तरह की लड़ाई पहली बार नहीं हो रही है। कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के बीच की खींचतान कौन भूला...
बौद्ध धर्मावलंबियों का हो अपना पर्सनल लॉ, तमिल सांसद ने की केंद्र सरकार से मांग
तमिलनाडु से सांसद डॉ. थोल थिरुमावलवन ने अपने पत्र में यह उल्लेखित किया है कि एक पृथक पर्सनल लॉ बौद्ध धर्मावलंबियों के इस अधिकार...
मध्य प्रदेश : दलितों-आदिवासियों के हक का पैसा ‘गऊ माता’ के पेट में
गाय और मंदिर को प्राथमिकता देने का सीधा मतलब है हिंदुत्व की विचारधारा और राजनीति को मजबूत करना। दलितों-आदिवासियों पर सवर्णों और अन्य शासक...
मध्य प्रदेश : मासूम भाई और चाचा की हत्या पर सवाल उठानेवाली दलित किशोरी की संदिग्ध मौत पर सवाल
सागर जिले में हुए दलित उत्पीड़न की इस तरह की लोमहर्षक घटना के विरोध में जिस तरह सामाजिक गोलबंदी होनी चाहिए थी, वैसी देखने...
फुले-आंबेडकरवादी आंदोलन के विरुद्ध है मराठा आरक्षण आंदोलन (दूसरा भाग)
मराठा आरक्षण आंदोलन पर आधारित आलेख शृंखला के दूसरे भाग में प्रो. श्रावण देवरे बता रहे हैं वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण...