h n

नरसंहारों के आरोपी का महिमामंडन

तीन सौ से अधिक दलितों- पिछडों की हत्‍या करवाने वाले ब्रह्मेश्‍वर मुखिया की तीसरी बरसी को 'शहादत दिवस' के रूप में मनाया गया। इस विडंबना को नजरअंदाज करते हुए समाचारपत्र भी मुखिया के स्‍तुतिगान में जुट गये

Brahmeshawar Mukhiya_Photo By Javedभारतीय इतिहास के आधुनिक चिंतकों यथा रोमिला थापर और डी डी कौशंबी आदि को छोड़ दें तो इतिहास लेखन का एक ही सच रहा है: इतिहास से बहुजनों को दूर रखना और साजिश के तहत सामंती व ब्राह्म्णवादी ताकतों को महामंडित करना। बिहार में हाल में जो हुआ, वह इसी सच को फिर से दुहराने की कोशिश थी

गत एक जून, 2015 को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के लिए बड़ेबड़े बैनर और होर्डिंग राजधानी पटना के सभी चौकचौराहों पर लगाये गये थे। इन बैनरों और होर्डिंगों पर लिखा था – अमर शहीद ब्रह्मेश्वर मुखिया का तृतीय शहादत दिवस। जिस शख्स को अमर शहीद बताया गया, वह कोई और नहीं वही ब्रह्मेश्वर मुखिया था जिसने 1995 से लेकर 2002 के बीच 300 नरसंहारों में भूमिका निभायी। इन नरंसहारों में 300 से अधिक दलितों और पिछड़ों की निर्मम हत्या, सामंती ताकतों द्वारा की गयी थी।

कार्यक्रम में कांग्रेस और भाजपा के कई नेता भी शामिल हुए। खास बात यह रही कि अन्य कार्यक्रमों में जहां एक नेता लोगों को भाषण सुनाते हैं, वहीं इस कार्यक्रम में लोगों ने नेताओं को खूब सुनाया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में डा. सीपी ठाकुर भी शामिल थे, जिन्हें राज्य में भूमिहार समाज के एक नेता के रुप में मान्यता मिल चुकी है। इनके अलावा, कांग्रेस के नेता व पूर्व सांसद अखिलेश सिंह और पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उषा विद्यार्थी भी मौजूद थीं। कार्यक्रम के दौरान कई वक्ताओं ने मुखिया को महान राष्ट्रवादी, देशभक्त किसानों का मसीहा तक की संज्ञा दी और कईयों ने तो उसकी प्रतिमा राजधानी पटना में लगाने की Brahmeshawar Mukhiya_Photo By Javed 1मांग भी कर दी। इसके अलावा वक्ताओं ने अपने ही समाज के नेताओं को इस बात के लिये उनके सामने कोसा कि उनके रहते, उनके आराध्य की हत्या करने वालों को अब तक सजा नहीं दी गयी है।  इस संबंध में डा. सीपी ठाकुर का कहना था कि वे मुखिया जी की शहादत का मामला संसद में उठायेंगे।

ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या 1 जून 2012 को आरा के कातिरा मोहल्ले में कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। राज्य सरकार ने सवर्णों के आगे घुटने टेकते हुए इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जबकि राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने इस हत्या की कलई लगभग खोल दी थी। तब यह बात सामने आयी थी कि महज पचास हजार की रंगदारी के एक मामले में हस्तक्षेप करने पर मुखिया की हत्या की गयी थी, जिसे बिहार के कुछ अखबार एक अमर शहीद की शहादत कह रहे हैं।

कार्यक्रम का इस्तेमाल भूमिहार समाज की एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए भी किया गया। सर्वसम्मति से घोषणा की गयी कि यदि भाजपा डा. सीपी ठाकुर को बिहार के मुख्यमंत्री के पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित करेगी तभी भूमिहार उसे वोट देंगें। वक्ताओं ने नीतीश सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने एवं धान खरीदी का भुगतान नहीं किये जाने के कारण किसानों के द्वारा आत्महत्या किये जाने का आरोप भी लगाया।

फारवर्ड प्रेस के जुलाई, 2015 अंक में प्रकाशित

 

लेखक के बारे में

नवल किशोर कुमार

नवल किशोर कुमार फॉरवर्ड प्रेस के संपादक (हिन्दी) हैं।

संबंधित आलेख

क्या बुद्ध पुनर्जन्म के आधार पर राष्ट्राध्यक्ष का चयन करने की सलाह दे सकते हैं?
दलाई लामा प्रकरण में तिब्बत की जनता के साथ पूरी सहानुभूति है। उन पर हुए आक्रमण की अमानवीयता का विरोध आवश्यक है। तिब्बत और...
बिहार विधानसभा चुनाव : सामाजिक न्याय का सवाल रहेगा महत्वपूर्ण
दक्षिणी प्रायद्वीप में आजादी के पहले से आरक्षण लागू है और 85 फ़ीसदी तक इसकी सीमा है। ये राज्य विकसित श्रेणी में आते हैं।...
जनसंघ के किसी नेता ने नहीं किया था ‘धर्मनिरपेक्ष’ और ‘समाजवादी’ शब्द जोड़े जाने का विरोध : सिद्दीकी
1976 में जब 42वां संविधान संशोधन हुआ तब चाहे वे अटलबिहारी वाजपेयी रहे या फिर आडवाणी या अन्य बड़े नेता, किसी के मुंह से...
जेर-ए-बहस : श्रम-संस्कृति ही बहुजन संस्कृति
संख्या के माध्यम से बहुजन को परिभाषित करने के अनेक खतरे हैं। इससे ‘बहुजन’ को संख्याबल समझ लिए जाने की संभावना बराबर बनी रहेगी।...
‘धर्मनिरपेक्ष’ व ‘समाजवादी’ शब्द सांप्रदायिक और सवर्णवादी एजेंडे के सबसे बड़े बाधक
1975 में आपातकाल के दौरान आरएसएस पर प्रतिबंध लगा था, और तब से वे आपातकाल को अपने राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करते...