h n

तार्किक भारतीयों के लिए बड़ी चुनौती

हाशिये के समुदायों से आने वाले वरिष्ट शिक्षाशास्त्रियों प्रोफेसर कांचा आयलैया और प्रोफेसर गुरु पर क्रमशः ब्राह्मण समूहों के हमले और उनकी गिरफ़्तारी से यह पता चलता है कि देश को असली खतरा मुख्यधारा पर काबिज़ उन लोगों से है, जो विचार और वाणी को नियंत्रित करना चाहते हैं

crawfordhall_0
मैसूर विश्वविद्यालय

मैसूर विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और जनसंचार के शिक्षक प्रोफेसर महेश चन्द्र गुरु की, जनवरी 2015 में आयोजित एक संगोष्ठी में दिए भाषण के लिए गिरफ़्तारी से यह साबित होता है कि इस समय तार्किक भारतीयों के समक्ष एक बड़ी चुनौती उपस्थित है। हालिया घटनाएँ, जिनमें हाशिये के समुदायों से आने वाले वरिष्ठ शिक्षाशास्त्रियों, प्रोफेसर कांचा आयलैया और प्रोफेसर गुरु पर क्रमशः ब्राह्मण समूहों के हमले और उनकी गिरफ़्तारी शामिल है, से यह पता चलता है कि देश को असली खतरा मुख्यधारा पर काबिज़ उन लोगों से है, जो विचार और वाणी को नियंत्रित करना चाहते हैं। ये तत्त्व सभी जगह हैं – विश्वविद्यालयों व सरकारी विभागों में, निम्न न्यायपालिका में, मीडिया में और अकादमिक दुनिया में।

गिरफ्तारियों, निलंबन, मीडिया ब्लैकआउट, अदालतों से राहत पाने में परेशानियों और प्रोफेसर कांचा आयलैया का ब्राह्मणों का अभूतपूर्व विरोध–इन सब से यह जाहिर है कि भारत के बौद्धिक जगत में स्वतंत्रता के लिए युद्ध का शंखनाद हो चुका है। स्पष्तः देश का सत्ता प्रतिष्ठान, बौद्धिक स्पेस में अपनी प्राधान्य पुनर्स्थापित करने का ज़ोरदार प्रयास कर रहा है।

ब्राह्मणवादी अधिरचना और उसके प्यादों ने इतिहास से सबक नहीं सीखा है। सूचना प्रोद्योगिकी ने संचार का प्रजातांत्रीकरण कर दिया है। और जहाँ तक हमारी जानकारी है, साइबर दुनिया पर किसी समूह का नियंत्रण नहीं है। इसलिए बौद्धिक स्वतंत्रता और उसकी अभिव्यक्ति का केवल एक नतीजा हो सकता है: जीत। अस्थायी पराजयों की सम्भावना तो है परन्तु अंत में विजय अवश्यम्भावी है। ब्राह्मणवादी शक्तियों को चाहिए कि वे इस स्थिति से समझौता कर लें।

मैं प्रोफेसर महेश चन्द्र गुरु की गिरफ़्तारी और उन्हें जेल भेजे जाने की निंदा करती हूँ। मैं विश्वविद्यालय के अधिकारियों का आव्हान करती हूँ कि वे अपने साथी को पूरा समर्थन दें और इस महत्वपूर्ण संस्थान की उच्च बौद्धिक उपलब्धियों और स्वतंत्रता की रक्षा करें।

लेखक के बारे में

सिंथिया स्टीफेन

सिंथिया स्टीफेन स्वतंत्र लेखिका व विकास नीति विश्लेषक हैं। वे लिंग, निर्धनता व सामाजिक बहिष्कार से जुड़े मुद्दों पर काम करतीं हैं

संबंधित आलेख

डॉ. आंबेडकर की विदेश यात्राओं से संबंधित अनदेखे दस्तावेज, जिनमें से कुछ आधारहीन दावों की पोल खोलते हैं
डॉ. आंबेडकर की ऐसी प्रभावी और प्रमाणिक जीवनी अब भी लिखी जानी बाकी है, जो केवल ठोस और सत्यापन-योग्य तथ्यों – न कि सुनी-सुनाई...
व्यक्ति-स्वातंत्र्य के भारतीय संवाहक डॉ. आंबेडकर
ईश्वर के प्रति इतनी श्रद्धा उड़ेलने के बाद भी यहां परिवर्तन नहीं होता, बल्कि सनातनता पर ज्यादा बल देने की परंपरा पुष्ट होती जाती...
सरल शब्दों में समझें आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ. आंबेडकर का योगदान
डॉ. आंबेडकर ने भारत का संविधान लिखकर देश के विकास, अखंडता और एकता को बनाए रखने में विशेष योगदान दिया और सभी नागरिकों को...
संविधान-निर्माण में डॉ. आंबेडकर की भूमिका
भारतीय संविधान के आलोचक, ख़ास तौर से आरएसएस के बुद्धिजीवी डॉ. आंबेडकर को संविधान का लेखक नहीं मानते। इसके दो कारण हो सकते हैं।...
पढ़ें, शहादत के पहले जगदेव प्रसाद ने अपने पत्रों में जो लिखा
जगदेव प्रसाद की नजर में दलित पैंथर की वैचारिक समझ में आंबेडकर और मार्क्स दोनों थे। यह भी नया प्रयोग था। दलित पैंथर ने...