h n

टोरंटो के बहुजनों ने मनाई आंबेडकर की 125 वीं सालगिरह

ग्रेटर टोरंटो के आंबेडकरवादी व अन्य बहुजन संगठनों ने 4 जून, 2016 को आंबेडकर की 125 वी जयंती मनाने के लिए एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया

20160604_221843
डा. अनन्या मुख़र्जी-रीड

ग्रेटर टोरंटो के आंबेडकरवादी व अन्य बहुजन संगठनों ने 4 जून, 2016  को आंबेडकर की 125वी जयंती मनाने के लिए एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया।  यह ऐतिहासिक न सही परन्तु एक महत्वपूर्ण अवसर निश्चित ही था। कार्यक्रम को टोरंटो के यॉर्क विश्वविद्यालय व टोरंटो में भारत के कनस्युलेट जनरल के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता यॉर्क विश्वविद्यालय के लिबरल आर्ट्स व प्रोफेशनल स्टडीज विभाग की डीन डाक्टर अनन्या मुख़र्जी-रीड थीं।  उन्होंने कहा कि आंबेडकर भारत के लिए ही नहीं बल्कि कनाडा के लिए भी आज भी प्रासंगिक हैं। कनाडा के फर्स्ट नेशन आदिवासियों के साथ हुए अन्याय के परिष्कार की प्रक्रिया अभी शुरू ही हुई है। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास कर रहीं हैं कि यॉर्क विश्वविद्यालय में आंबेडकर छात्रवृत्ति की स्थापना हो, जिससे सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों पर शोध करने वाले ज़रूरतमंद विद्यार्थियों की मदद की जा सके।

अनेक दलितबहुजन नेताओं ने कनाडा में रह रहे अपने समुदाय के लोगों का आह्वान किया वे कि अपने उन लोगों को न भूलें जिन्हें वे अपने पीछे भारत छोड़ आये हैं।  कुछ नेताओं ने प्रवासी दलितबहुजनों से कहा कि उन्हें उत्तरप्रदेश में 2017 में होने वाले चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करने चाहिए।  कुछ ने खुलकर बसपा का समर्थन किया।

दलित फ्रीडम नेटवर्क, कनाडा के डॉ. डेविड लुंडी ने भारत में दलितबहुजन बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से गुणात्मक शिक्षा दिलवाने में मदद करने की बात कही।

20160604_220841
आयवन कोस्का

फारवर्ड प्रेस के आयवन कोस्का ने आंबेडकर के नायक मूसा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें फुले की कुतुबना और आंबेडकर के नक़्शे का उपयोग कर सबके लिए समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के “प्रॉमिस्ड लैंड” तक पहुँचने की राह खोजना चाहिए।

धन्यवाद ज्ञापन और  समापन टिपण्णी आंबेडकर इंटरनेशनल मिशन (एआयएम), कनाडा के अध्यक्ष और कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहुजन (आंबेडकराईट, बुद्धिस्ट, रविदास्सी, वाल्मीकि, बेकवर्ड्स एंड माइनॉरिटीज) ऑर्गनाइजेशनस), ग्रेटर टोरंटो एरिया के संयोजक प्रो. अरुण गौतम ने की।  एआयएम ने 2 दिसम्बर, 2015 को यॉर्क विश्वविद्यालय को डॉ. आंबेडकर की मूर्ति दान कर उसकी स्थापना वहां की थी।

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

केशव प्रसाद मौर्य बनाम योगी आदित्यनाथ : बवाल भी, सवाल भी
उत्तर प्रदेश में इस तरह की लड़ाई पहली बार नहीं हो रही है। कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के बीच की खींचतान कौन भूला...
बौद्ध धर्मावलंबियों का हो अपना पर्सनल लॉ, तमिल सांसद ने की केंद्र सरकार से मांग
तमिलनाडु से सांसद डॉ. थोल थिरुमावलवन ने अपने पत्र में यह उल्लेखित किया है कि एक पृथक पर्सनल लॉ बौद्ध धर्मावलंबियों के इस अधिकार...
मध्य प्रदेश : दलितों-आदिवासियों के हक का पैसा ‘गऊ माता’ के पेट में
गाय और मंदिर को प्राथमिकता देने का सीधा मतलब है हिंदुत्व की विचारधारा और राजनीति को मजबूत करना। दलितों-आदिवासियों पर सवर्णों और अन्य शासक...
मध्य प्रदेश : मासूम भाई और चाचा की हत्या पर सवाल उठानेवाली दलित किशोरी की संदिग्ध मौत पर सवाल
सागर जिले में हुए दलित उत्पीड़न की इस तरह की लोमहर्षक घटना के विरोध में जिस तरह सामाजिक गोलबंदी होनी चाहिए थी, वैसी देखने...
फुले-आंबेडकरवादी आंदोलन के विरुद्ध है मराठा आरक्षण आंदोलन (दूसरा भाग)
मराठा आरक्षण आंदोलन पर आधारित आलेख शृंखला के दूसरे भाग में प्रो. श्रावण देवरे बता रहे हैं वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण...