h n

15 अक्‍टूबर से 3000 रूपये में उपलब्‍ध होगा एफपी सेट

फारवर्ड प्रेस के प्रिंट संस्‍करण के सभी अंकों का सेट की कीमत 2000 रूपये से बढाकर 3000 रूपये की जा रही है। बढी हुई कीमतें 15 अक्‍टूबर से लागू होंगी। इससे पूर्व धनादेश भेज देने वाले पाठकों को सेट 2000 रूपये में ही भेजा जाएगा

नई दिल्‍ली : भारत की पहली पूर्णत: द्विभाषी (अंग्रेजी-हिंदी) मासिक पत्रिका फॉरवर्ड प्रेस का प्रकाशन मई, 2009 में शुरू हुआ था। जून, 2016 तक इसका नियमित प्रकाशन हुआ तथा इस दौरान पत्रिका के कुल 82 अंक प्रकाशित हुए। जून, 2016 से फारवर्ड प्रेस का वेब संस्‍करण लांच किया गया तथा प्रिंट संस्‍करण का प्रकाशन स्‍थगित कर दिया गया।

img_20160915_135014_1473927794403
एफपी सेट

इन आठ सालों में प्रिंट संस्‍करण में दलित-बहुजन साहित्य-संस्कृति -राजनीति और संघर्ष पर अनेकानेक लेख प्रकाशित हुए। भारत में जाति विमर्श के अध्‍येताओं, तथा  शोधार्थियों के लिए यह अत्यंत बहुमूल्‍य सामग्री है। फारवर्ड प्रेस के अब तक प्रकाशित सभी अंकों का सेट पिछले कुछ समय से ब्रिकी के लिए ‘द मार्जनालाइज्‍ड प्रकाशन’, इग्‍नू रोड, दिल्‍ली के पास  उपलब्‍ध है।  देश भर से पाठकों, शोधकर्ताओं ने सेट में गहरी अभिरूचि दिखाई और अपने संग्रह के लिए इसे मंगवाया है। पहले इसकी कीमत 2000 रूपये निर्धारित की गयी थी।  सेट की मांग के मद्देनजर पिछले अंकों की प्रतियां धीरे -धीरे खत्‍म होती जा रही हैं तथा सेट को तैयार करने के लिए अंकों की फोटोकॉपी की, व अन्‍य प्रकार की लागत बढ़ रही है।

इसलिए 15 अक्टूबर, 2016 से हम एफपी सेट की कीमत 2000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये करने जा रहे हैं। 15 अक्‍टूबर के पहले अंक के धनादेश भेज देने वालो को यह सेट 2000 रूपये में ही उपलब्‍ध होगा। सेट के लायब्रेरी संस्करण की कीमत पहले की तरह ही 7500 रूपये ही होगी।

एफपी सेट मंगवाने के लिए डाक/ कूरियर का पूर्ववत खर्च अलग से देय होगा।

सेट मंगवाने के लिए संपर्क करें :

मोबाइल : 9968527911

ईमेल : themarginalisedpublication@gmail.com

-व्‍यवस्‍थापक

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

सामाजिक आंदोलन में भाव, निभाव, एवं भावनाओं का संयोजन थे कांशीराम
जब तक आपको यह एहसास नहीं होगा कि आप संरचना में किस हाशिये से आते हैं, आप उस व्यवस्था के खिलाफ आवाज़ नहीं उठा...
दलित कविता में प्रतिक्रांति का स्वर
उत्तर भारत में दलित कविता के क्षेत्र में शून्यता की स्थिति तब भी नहीं थी, जब डॉ. आंबेडकर का आंदोलन चल रहा था। उस...
पुनर्पाठ : सिंधु घाटी बोल उठी
डॉ. सोहनपाल सुमनाक्षर का यह काव्य संकलन 1990 में प्रकाशित हुआ। इसकी विचारोत्तेजक भूमिका डॉ. धर्मवीर ने लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि...
कबीर पर एक महत्वपूर्ण पुस्तक 
कबीर पूर्वी उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर के जनजीवन में रच-बस गए हैं। अकसर सुबह-सुबह गांव कहीं दूर से आती हुई कबीरा की आवाज़...
पुस्तक समीक्षा : स्त्री के मुक्त होने की तहरीरें (अंतिम कड़ी)
आधुनिक हिंदी कविता के पहले चरण के सभी कवि ऐसे ही स्वतंत्र-संपन्न समाज के लोग थे, जिन्हें दलितों, औरतों और शोषितों के दुख-दर्द से...