h n

परियेरुम पेरूमल : काले और नीले रंग का राजनीतिक समागम

काला और कबाली के तर्ज पर दक्षिण भारत में एक और फिल्म सुर्खियां बटोर रही है। यह फिल्म एक कुत्ते और एक दलित युवक की है। युवक कानून की पढ़ाई इसलिए करता है ताकि वह अपने समाज के लोगों की लड़ाई अदालतों में लड़ सके। संजीव की समीक्षा :

सामान्य तौर पर उत्तर भारत के लोगों के मन में दक्षिण भारत में बनने वाली फिल्मों के बारे में धारणा यह होती है कि दक्षिण भारत की फ़िल्में मार-धाड़ और एक्शन से भरपूर होती हैं।  इस मार-धाड़ और चकाचौंध के बीच दक्षिण भारत में ज्वलंत सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बनने वाली कई फिल्में धूमिल रह जाती हैं। बीते सितम्बर, 2018 के आखिरी सप्ताहांत में सिनेमाघरों में पहुंची मरी सेल्वाराज द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म परियेरुम पेरूमल के साथ भी यही हुआ। यह कहानी है एक काले कुत्ते करुप्पी और एक दलित नवयुवक, परियेरुम पेरूमल (कथीर), की जो कानून का विद्यार्थी है।

पेरूमल वकील बनना चाहता है ताकि अपने समाज को पुलिस और प्रशासन के अत्याचार से बचा सके। वह यह मानता है कि अमूमन न्यायिक प्रक्रिया इतनी महँगी है कि दलितों को न्याय मिलना असंभव हो जाता है। पेरूमल को अंग्रेजी नहीं आती है जिससे लॉ कॉलेज में उसे शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। शिक्षा में अंग्रेजी भाषा के बढ़ते महत्व पर सवाल उठाते हुए यह फिल्म आगे बढ़ती है और जातिगत भेदभाव को बखूबी चित्रित करती है।

परियेरुम पेरूमल का पोस्टर

पेरूमल को उसकी सहपाठी जोती महालक्ष्मी अंग्रेजी समझने में मदद करती है और उसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हो जाता है। महालक्ष्मी थेवर नामक उच्च जाति से सम्बन्ध रखती है और उसका परिवार और समाज उसके एक दलित लडके से सम्बन्ध को बर्दाश्त नहीं करता है। फिल्म जाति व्यवस्था पर प्रहार करते हुए आगे बढती है।

परियेरुम पेरूमल, परायर नमक दलित जाति से है और उसके पिता नाच हैं जो औरतों के कपडे पहनकर नाचते हैं। अमूमन दक्षिण भारत में कुछ दलित परिवार अपने बेटे को बचपन में ही मंदिर को दान कर देते हैं जो मंदिरों में नर्तकी की भूमिका पूरी जिंदगी निभाता है। फिल्म नाच के साथ-साथ उभरी कला और कलाकारों की समाज द्वारा अवहेलना को भी मजबूती से प्रस्तुत करता है। इसी नाच पे फिल्माया गया गीत ‘एन्गुम पुगाज्ह’ को काफी सराहा जा रहा है।

परियेरुम पेरूमल फिल्म का एक दृश्य

हालांकि फिल्म का सर्वाधिक मजबूत पक्ष है स्थानीय राजपाडयम प्रजाति के काले कुत्ते के साथ जाति के प्रश्न का अंतर्संवाद। करुप्पी (कुत्ते का नाम) पर फिल्माया गया ‘करुप्पी ये करुप्पी’ गीत फिल्म में बार-बार इस्तेमाल किया गया है और काफी सराहा जा रहा है। पेरूमल के कुत्ते करुप्पी को उच्च जाति के लोग रेलवे ट्रैक से बांधकर मार देते हैं। वे ऐसा सिर्फ इसलिए करते हैं ताकि पेरूमल और उसके दोस्त जाति के दंश को महसूस कर सकें।

फिल्म में जिस तरह से दलित समाज के प्रतीक काले और नीले रंग के संगम और उसके पीछे की राजनीति को मजबूती से उभारा गया है वह सराहनीय है। फिल्म का सबसे कमजोर पक्ष है जोती महालक्ष्मी की भूमिका। ऐसा महसूस होता है जैसे कि महालक्ष्मी का किरदार जातिगत भेदभाव से पूरी तरह अनभिज्ञ है और अनभिज्ञ ही रहना चाहती है। जबकि उनका किरदार एक अहम् प्रोटेग्निस्ट यानी लीड कैरेक्टर हो सकता था।

काला, कबाली और परियेरुम पेरूमल जैसी फिल्मों का बनना महत्वपूर्ण सिर्फ इसलिए नहीं है क्योंकि ये फिल्में जातिगत भेदभाव को उजागर करती हैं बल्कि इसलिए अधिक महत्वपूर्ण हैं कि ये दलित समाज से सम्बन्ध रखने वाले निर्देशकों द्वारा बनाई जा रही है। दलित समाज से सम्बन्ध रखने वाले कलाकारों का इन फिल्मों में महत्वपूर्ण और सक्रिय भागीदारी इन फिल्मों को अधिक सजग और सहज बनाती है। वैसे भी इन फिल्मों में दलित समाज से जुड़े कार्यों को कला के रूप में प्रस्तुत किया जाना अपने आप में महत्वपूर्ण है।

(कॉपी संपादन : एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। हमारी किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्कृति, सामाज व राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के सूक्ष्म पहलुओं को गहराई से उजागर करती हैं। पुस्तक-सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

संजीव कुमार

जेएनयू से जुड़े संजीव कुमार सामाजिक विश्लेषक और रंगकर्मी हैं। जेएनयू में इन्होंने जागृति नाट्य मंच की स्थापना की तथा कई छात्र आंदोलनों में सक्रिय रहे हैं। वर्तमान में ये बिहार के जमुई जिले में दलित बच्चों के एक स्कूल सरल स्कूल से जुड़े हैं

संबंधित आलेख

‘निर्मल पाठक की घर वापसी’ : एक घिसी-पिटी गांधी की ‘हरिजनवादी’ कहानी
फिल्मों व धारावाहिकाें में दलितों में हमेशा चेतना सवर्ण समुदाय से आने वाले पात्रों के दखल के बाद ही क्यों आती है? जिस गांव...
सामाजिक यथार्थ से जुदा हैं बॉलीवुड फिल्में
दक्षिण भारतीय फिल्में मनोरंजन करती हैं। साथ ही, वे स्थानीय और सामाजिक मुद्दों को भी उठाती हैं। लेकिन बॉलीवुड फिल्में एक निश्चित फार्मूले पर...
‘निर्मल पाठक की घर वापसी’ : एक घिसी-पिटी गांधी की ‘हरिजनवादी’ कहानी
फिल्मों व धारावाहिकाें में दलितों में हमेशा चेतना सवर्ण समुदाय से आने वाले पात्रों के दखल के बाद ही क्यों आती है? जिस गांव...
सामाजिक यथार्थ से जुदा हैं बॉलीवुड फिल्में
दक्षिण भारतीय फिल्में मनोरंजन करती हैं। साथ ही, वे स्थानीय और सामाजिक मुद्दों को भी उठाती हैं। लेकिन बॉलीवुड फिल्में एक निश्चित फार्मूले पर...
आंखन-देखी : मूल सवालों से टकराता नजर आया पहला झारखंड विज्ञान फिल्म महोत्सव
इस फिल्म फेस्टिवल में तीन दर्जन से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। अहम फिल्मों में पानी के लिए काम करने वाले पद्मश्री सिमोन...