h n

क्या भाजपा के साथ जाने को तैयार हैं तेजस्वी?

लोकसभा चुनाव-2019 में मिली करारी हार के बाद राजद के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं। बिहार विधानसभा में सबसे बड़ा दल होने के बावजूद विपक्ष के रूप में उसकी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। इसे लेकर कयासबाजियों का दौर भी जारी है

बिहार विधान सभा में सबसे बड़ा राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की भूमिका पर सवाल उठाये जाने लगे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव विधान सभा की कार्यवाही में हिस्‍सा नहीं ले रहे हैं। खबर यह भी आ रही है कि वे भाजपा के साथ संपर्क में बने हुए हैं। नीतीश के साथ पार्टी की निकटता बढ़ने की बात भी आ रही है। इन खबरों में कितना दम है या खबरें कितनी विश्‍वसनीय हैं, इस संबंध में कुछ भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इतना तय है कि इन खबरों ने राजद की विश्‍वसनीयता को अविश्‍वसनीय बनाया है। तेजस्‍वी यादव के नेतृत्व को भी कठघरे में खड़ा किया है।

गौरतलब है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद इन दिनों चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। लोकसभा चुनाव तक तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में पार्टी का नेतृत्व किया। परंतु करारी हार मिलने के बाद वे भी खामोशी की चादर ओढ़े बैठे हैं। ऐसे में विधान सभा में या विधान सभा के बाहर राजद का नेतृत्‍व कौन कर रहा है, स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। विधान परिषद के सत्र के दौरान पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी जरूर कुछ अपने विरोधियों पर बोलती हैं, लेकिन उनके बयान को राजनीतिक गलियारे में तरजीह नहीं मिल पाती है। फारवर्ड प्रेस ने राजद की वर्तमान हालत पर पार्टी के कई नेताओं से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन पार्टी के मामले में कोई बोलने को तैयार नहीं हैं। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अब्‍दुलबारी सिद्दीकी पूछने पर कहते हैं कि पार्टी पदाधिकारियों से पूछ लीजिये।

राजद नेता तेजस्वी यादव की खामोशी से उठ रहे कई सवाल

बिहार के सबसे बड़े विपक्षी दल के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दे नहीं हैं। ऐसी बात नहीं है। मुद्दों की भरमार है, लेकिन उठाना नहीं चाहता है। विधान सभा की पोर्टिको में ‘सरकार मुर्दाबाद’ से आगे  नहीं बढ़ पा रही है राजद की रणनीति। नेता प्रतिपक्ष का चैंबर सूना पड़ा रहता है। आमतौर वहां खाली कुर्सियां मिल जायेंगी, कभी-कभार उनके स्‍टाफ जरूर नजर आते हैं।

राजद में खामोशी : पूर्व केंद्रीय मंत्री आलोक मेहता, पूर्व सांसद जगदानंद सिंह और राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे

पार्टी में संगठन के स्‍तर पर दो प्रमुख नेता हैं। प्रदेश अध्‍यक्ष रामचंद्र पूर्वे, जो विधान पार्षद हैं और दूसरे हैं प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक मेहता, जो विधायक हैं। ये दोनों सरकार की रणनीतिगत विफलता पर बोलने से बचते हैं। किसी मुद्दे पर पार्टी का पक्ष भी नहीं रख पाते हैं। न कभी प्रेस रिलीज, न प्रेस वार्ता। राजद के नेता अभी भी सत्‍तारूढ़ दल के सदस्‍य होने के भ्रम के शिकार हैं। उन्‍हें लगता है कि नीतीश कुमार कभी भी सरकार में शामिल होने के लिए बुला सकते हैं। इसलिए विपक्ष की भूमिका को स्‍वीकार नहीं पाये हैं। यही कारण है कि प्रतिपक्ष नकारा हो गया है। सरकार की विफलता पर सत्‍तारूढ़ दल के विधायक ही विरोधियों से ज्‍यादा बोल रहे हैं। पार्टी में प्रदेश प्रवक्‍ताओं को जिम्‍मेवारियों से मुक्‍त कर दिया गया है। 

बहरहाल, जिस पार्टी का किसी मुद्दे पर स्‍टैंड ही नहीं हो, उस पार्टी के प्रवक्‍ता क्‍या बोलेंगे। जब पार्टी के नेता ही बोलने को तैयार नहीं हैं तो पदाधिकारी और कार्यकर्ता के पास कहने के लिए क्‍या बचता है। लेकिन मजबूत विपक्ष का अप्रासंगिक हो जाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में राजद का नेतृत्व दिशाहीन बना रहेगा या फिर कोई नयी रणनीति के साथ पहल करेगा। फिलहाल तो राजद के खेमे में सन्नाटा कायम है।

(कॉपी संपादन : नवल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

https://www.amazon.in/s?marketplaceID=A21TJRUUN4KGV&me=A1OMOBE7930SV6&merchant=A1OMOBE7930SV6

 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

वीरेंद्र यादव

फारवर्ड प्रेस, हिंदुस्‍तान, प्रभात खबर समेत कई दैनिक पत्रों में जिम्मेवार पदों पर काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव इन दिनों अपना एक साप्ताहिक अखबार 'वीरेंद्र यादव न्यूज़' प्रकाशित करते हैं, जो पटना के राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चित है

संबंधित आलेख

केशव प्रसाद मौर्य बनाम योगी आदित्यनाथ : बवाल भी, सवाल भी
उत्तर प्रदेश में इस तरह की लड़ाई पहली बार नहीं हो रही है। कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के बीच की खींचतान कौन भूला...
बौद्ध धर्मावलंबियों का हो अपना पर्सनल लॉ, तमिल सांसद ने की केंद्र सरकार से मांग
तमिलनाडु से सांसद डॉ. थोल थिरुमावलवन ने अपने पत्र में यह उल्लेखित किया है कि एक पृथक पर्सनल लॉ बौद्ध धर्मावलंबियों के इस अधिकार...
मध्य प्रदेश : दलितों-आदिवासियों के हक का पैसा ‘गऊ माता’ के पेट में
गाय और मंदिर को प्राथमिकता देने का सीधा मतलब है हिंदुत्व की विचारधारा और राजनीति को मजबूत करना। दलितों-आदिवासियों पर सवर्णों और अन्य शासक...
मध्य प्रदेश : मासूम भाई और चाचा की हत्या पर सवाल उठानेवाली दलित किशोरी की संदिग्ध मौत पर सवाल
सागर जिले में हुए दलित उत्पीड़न की इस तरह की लोमहर्षक घटना के विरोध में जिस तरह सामाजिक गोलबंदी होनी चाहिए थी, वैसी देखने...
फुले-आंबेडकरवादी आंदोलन के विरुद्ध है मराठा आरक्षण आंदोलन (दूसरा भाग)
मराठा आरक्षण आंदोलन पर आधारित आलेख शृंखला के दूसरे भाग में प्रो. श्रावण देवरे बता रहे हैं वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण...