h n

दलित-बहुजन नाटककार सतीश पावडे को मिला उत्कृष्ट साहित्य निर्मिती पुरस्कार

अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के सतीश पावडे पिछले 37 वर्षों से मराठी रंगमंच से जुड़े हैं। दलित-बहुजन सरोकारों को नाटकों के रूप में प्रस्तुत करने वाले पावडे इन दिनों बहुजन नायकों के जीवन पर आधारित नाटकों के लेखन में सक्रिय हैं। उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने सम्मानित किया है

महाराष्ट्र सरकार के द्वारा यशवंतराव चव्हाण उत्कृष्ट साहित्य निर्मिती पुरस्कार (2019-20) डॉ. सतीश बाबारावजी पावडे को दिया गया। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के प्रदर्शन कला विभाग में सहायक प्रोफेसर पावड‍े को यह सम्मान बीते 27 फरवरी को मुंबई में मराठी भाषा गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में प्रदान किया गया। उन्हें यह पुरस्कार “द थिएटर आँफ द अँब्सर्ड”  समीक्षा ग्रंथ के लिए दिया गया। यह “असंगतवाद का दर्शन” पर आधारित नाटकों की समीक्षात्मक आलेखों का संग्रह है।

37 वर्षों से जारी है सतीश की रंगयात्रा

पावडे पिछले 37 वर्षों से मराठी और हिंदी रंचमंच को समृद्ध कर रहे हैं। उन्होंने अपनी रंगयाात्रा की शुरूआत 1983 में दलित रंगमंच से जुड़े नुक्कड़ नाटकों से की थी। इनमें शहर (लेखक – अमर रामटेके), जागड़ (अंधविश्वासों के उन्मूलन हेतु लोक विज्ञान संगठन द्वारा प्रस्तुत), दुष्कार (लेखक व निर्देशक -सतीश पावडे) आदि नाटक शामिल थे।

एक नाटक के मंचन के दौरान कलाकारों को निर्देशित करते सतीश पावडे

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से आने वाले पावड़े ने अब तक पचास से अधिक नाटकों की रचना की और उन्हें निर्देशित किया है। उनके नाटकों में मुख्य तौर दलित-बहुजनों के विमर्श होते हैं। इनमें नत्था खड़ा बाजार में (किसानों द्वारा आत्महत्या पर आधारित व श्रीकांत श्राफ द्वारा लिखित), एक बार फिर गोदो, हे राम, दर्शन, वह गंदी गली, मृच्छकटीक, हानुश, राज से स्वराज तक, गुलाम, काला सूरज, सकुबाई, कमला, ईडिपस आदि शामिल हैं।

फुले-आंबेडकर के विचारों से मिलती है प्रेरणा

सम्मान मिलने के संबंध में सतीश पावडे बताते हैं कि उनके लिए यह सम्मान प्रेरणा देने वाला है। इससे उनके इस विचार को मजबूती मिलती है कि रंगमंच के जरिए समाज के लोगों तक जागरूकता का संदेश प्रभावी तरीके से संप्रेषित किया जा सकता है। यह सम्मान रंगमंच के प्रति प्रतिबद्धता का सम्मान है। उन्होंने बताया कि उनके नाटकों में दलित-बहुजन विमर्श रहते हैं, जिनके केंद्र में फुले-आंबेडकर की विचारधारा है। इसी को ध्यान में रख उन्होंने कई नाटकों का लेखन व निर्देशन किया है। इनमें शिवकुलभूषण राजा संभाजी (मराठी, लेखक-निर्देशक – सतीश पावडे), शिवकल्याणी माँ जिजाऊ (मराठी नाटक, लेखक-निर्देशक सतीश पावडे), क्रांतियोगी गाडगेबाबा (मराठी नाटक, लेखक – नाना ढाकुलकर, निर्देशक व सहलेखक सतीश पावडे), अंधार पाहिलेला माणूस (मराठी नाटक लेखक-निर्देशक सतीश पावडे), युगनिर्माता डॉ. पंजाबराव देशमुख (लेखक-निर्देशक सतीश पावडे) आदि शामिल हैं। इनके अलावा उनकी योजना दलित-बहुजन महानायकों यथा शिवाजी महाराज, तुकाराम, ताराबाई, शाहू जी महाराज, कबीर और बिरसा मुंडा आदि पर सीरीज के रूप में नाटक लिखने व मंचन करने की है।

(संपादन : अनिल)

लेखक के बारे में

नवल किशोर कुमार

नवल किशोर कुमार फॉरवर्ड प्रेस के संपादक (हिन्दी) हैं।

संबंधित आलेख

केशव प्रसाद मौर्य बनाम योगी आदित्यनाथ : बवाल भी, सवाल भी
उत्तर प्रदेश में इस तरह की लड़ाई पहली बार नहीं हो रही है। कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के बीच की खींचतान कौन भूला...
बौद्ध धर्मावलंबियों का हो अपना पर्सनल लॉ, तमिल सांसद ने की केंद्र सरकार से मांग
तमिलनाडु से सांसद डॉ. थोल थिरुमावलवन ने अपने पत्र में यह उल्लेखित किया है कि एक पृथक पर्सनल लॉ बौद्ध धर्मावलंबियों के इस अधिकार...
मध्य प्रदेश : दलितों-आदिवासियों के हक का पैसा ‘गऊ माता’ के पेट में
गाय और मंदिर को प्राथमिकता देने का सीधा मतलब है हिंदुत्व की विचारधारा और राजनीति को मजबूत करना। दलितों-आदिवासियों पर सवर्णों और अन्य शासक...
मध्य प्रदेश : मासूम भाई और चाचा की हत्या पर सवाल उठानेवाली दलित किशोरी की संदिग्ध मौत पर सवाल
सागर जिले में हुए दलित उत्पीड़न की इस तरह की लोमहर्षक घटना के विरोध में जिस तरह सामाजिक गोलबंदी होनी चाहिए थी, वैसी देखने...
फुले-आंबेडकरवादी आंदोलन के विरुद्ध है मराठा आरक्षण आंदोलन (दूसरा भाग)
मराठा आरक्षण आंदोलन पर आधारित आलेख शृंखला के दूसरे भाग में प्रो. श्रावण देवरे बता रहे हैं वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण...