h n

यूपी चुनाव : चार चरणों के मतदान के बाद कयासबाजियां और संभावनाएं

यूपी में सत्ता की दावेदार दोनों प्रमुख पार्टियों, यानी भाजपा और सपा के नेताओं के हाव-भाव और आत्मविश्वास में फर्क़ साफ महसूस किया जा सकता है। हो सकता है पहले चार चरण में दो सौ सीटों पर जीत की अखिलेश का दावा अतिश्योक्ति हो, लेकिन 403 में से बची हुई 171 सीटों में पलड़ा सपा के पक्ष में झुका हुआ साफ नज़र आ रहा है

त्वरित विश्लेषण

उत्तर प्रदेश में चार चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है। चौथे चरण की अधिकतर सीट उस इलाक़े में हैं जिसे पारंपरिक तौर पर भाजपा का गढ़ माना जाता है। लेकिन क्या भाजपा अवध और तराई में अपने मज़बूत क़िले बचाने में कामयाब रहेगी? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब सीधे तौर पर भाजपा के नेता भी अब देने से बच रहे हैं।

गत 23 फरवरी, 2022 को जिस वक़्त उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा था, बहराइच की एक चुनावी सभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि उनकी पार्टी अब बहुमत के क़रीब है। हालांकि पिछले एक दो दिन में गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के भी कई नेता इस तरह के ऐलान करते नज़र आए हैं। लेकिन यूपी में सत्ता की दावेदार दोनों प्रमुख पार्टियों, यानी भाजपा और सपा के नेताओं के हाव-भाव और आत्मविश्वास में फर्क़ साफ महसूस किया जा सकता है। हो सकता है पहले चार चरण में दो सौ सीट की अखिलेश का दावा अतिश्योक्ति हो, लेकिन 403 में से बची हुई 171 सीटों में पलड़ा सपा के पक्ष में झुका हुआ साफ नज़र आ रहा है।

अनौपचारिक बातचीत में पहले दो चरण के दौरान नुक़सान की बात भाजपा के नेता भी स्वीकार कर रहे हैं। हालांकि भाजपा नेताओं का मानना था कि पहले चरण का नुक़सान मध्य यूपी में, दूसरे चरण का बुंदेलखंड में और तीसरे की भरपाई अवध क्षेत्र में आराम से हो रही है। पूर्वांचल में भाजपा अपने लिए बढ़त की उम्मीद लगा रही थी। चौथे चरण की वोटिंग में जिस तरह के रुझान सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए भाजपा के लिए चिंता बढ़ना लाज़िम है। न सिर्फ तराई में, जहां किसान आंदोलन के अलावा पार्टी की अंदरूनी कलह से नुक़सान है, लखनऊ जैसे भाजपा के मज़बूत क़िले में भी दरारें नज़र आ रही हैं।

कयास लगाया जा रहा है कि चौथे चरण में भाजपा जहां लखनऊ कैंट, लखनऊ पूर्वी, हरदोई, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, बांदा, सेवता, फतेहपुर, जैसी सीटों पर मज़बूत दिख रही है। वहीं लखनऊ पश्चिम, लखनऊ मध्य, सरोजिनी नगर, बख़्शी का तालाब, मलीहाबाद, सफीपुर, मोहान, पुरवां, संडीला, शाहबाद, निघासन, पलिया, अयाह शाह, हुसैनगंज, खागा, तिंदवारी और नरैनी, हरचंदपुर, ऊंचाहार, बिसवां, सिधौली और लहरपुर में सपा का पलड़ा भारी है। 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक ग्रामीण इलाके में वोट के लिए कतार में लगे लोग। बड़ी संख्या में महिलाएं भी हुईं हिस्सेदार

चौथे चरण में 9 ज़िलों की जिन 60 सीटों के लिए वोट डाले 2017 में उनमें से 51 भाजपा ने और एक सीट उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने जीती थी। बसपा को एक, कांग्रेस को तीन और सपा को चार सीटों पर सफलता मिली थी। बाद में बसपा और कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा को उम्मीद थी कि वह 2017 का प्रदर्शन दोहरा का पहले तीन चरण में हुए सीटों के नुक़सान की बहुत हद तक भरपाई कर लेगी। जानकार मान रहे थे कि सत्ता की रेस में बने रहने के लिए भाजपा को 60 में से कम से कम 50 सीट जीतना ज़रूरी है। लेकिन क्या ऐसा हुआ है?

भाजपा के लिए इस दौर में कई मुश्किलें सामने थीं। एक तो 2017 के बाद यह पहला चुनाव है जिसमें लखनऊ में वोटिंग हुई और अटल बिहारी वाजपेई का चेहरा ग़ायब है। दूसरा, सिख, मुसलमान और पिछड़ी जातियों की गोलबंदी उसका चुनावी गणित बिगाड़ रही है। तीसरे, इस इलाक़े में महंगाई, बेरोज़गारी, कोरोना कुप्रबंधन और आवारा पशु बड़े चुनावी मुद्दे हैं। इस सबके बीच सबसे बड़ी दिक़्क़त यह है कि वोटर साम्प्रदायिक मुद्दों पर की गई तमाम बयानबाज़ी और ध्रुवीकरण की तमाम कोशिशों पर ख़ामोश हैं। 

तो क्या चौथे चरण के बाद लड़ाई ख़त्म हो गई है, जैसा कि सपा के नेता दावा कर रहे हैं? लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई है, लेकिन भाजपा के लिए सत्ता बचाए रख पाना थोड़ा मुश्किल ज़रुर हो गया है। अभी भी 171 सीटों पर वोटिंग बाक़ी है। राजनीति में, जहां एक दिन में माहौल और मुद्दे बदल जाते हैं, वहां सपा की जीत का ऐलान अभी जल्दबाज़ी है। लेकिन हां, दो बातें साफतौर पर कही जा सकती हैं। एक तो यह कि भाजपा 2017 का प्रदर्शन बिल्कुल भी नहीं दोहरा रही है। दूसरी, भाजपा के लिए यूपी में सत्ता बचाए रख पाना अब इतना आसान नहीं है जितना दो महीने पहले नज़र आ रहा था।

(संपादन : नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

सैयद ज़ैग़म मुर्तज़ा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में जन्मे सैयद ज़ैग़़म मुर्तज़ा ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन और मॉस कम्यूनिकेशन में परास्नातक किया है। वे फिल्हाल दिल्ली में बतौर स्वतंत्र पत्रकार कार्य कर रहे हैं। उनके लेख विभिन्न समाचार पत्र, पत्रिका और न्यूज़ पोर्टलों पर प्रकाशित होते रहे हैं।

संबंधित आलेख

‘आत्मपॅम्फ्लेट’ : दलित-बहुजन विमर्श की एक अलहदा फिल्म
मराठी फिल्म ‘आत्मपॅम्फलेट’ उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जो बच्चों के नजरिए से भारतीय समाज पर एक दिलचस्प टिप्पणी करती है। यह...
मोदी के दस साल के राज में ऐसे कमजोर किया गया संविधान
भाजपा ने इस बार 400 पार का नारा दिया है, जिसे संविधान बदलने के लिए ज़रूरी संख्या बल से जोड़कर देखा जा रहा है।...
केंद्रीय शिक्षा मंत्री को एक दलित कुलपति स्वीकार नहीं
प्रोफेसर लेल्ला कारुण्यकरा के पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा में आस्था रखने वाले लोगों के पेट में...
आदिवासियों की अर्थव्यवस्था की भी खोज-खबर ले सरकार
एक तरफ तो सरकार उच्च आर्थिक वृद्धि दर का जश्न मना रही है तो दूसरी तरफ यह सवाल है कि क्या वह क्षेत्रीय आर्थिक...
विश्व के निरंकुश देशों में शुमार हो रहा भारत
गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय, स्वीडन में वी-डेम संस्थान ने ‘लोकतंत्र रिपोर्ट-2024’ में बताया है कि भारत में निरंकुशता की प्रक्रिया 2008 से स्पष्ट रूप से शुरू...