h n

बिहार विधान परिषद : सवर्ण-वैश्य आधे से भी अधिक

भाजपा को इस चुनाव में सीधे-सीधे 4 सीटों का नुकसान हुआ है। इसकी वजह पार्टी के अंदर और सहयोगी दल जदयू की भितरघात रही है। राजद के चार सवर्ण उम्मीदवारों के जीतने का आशय यह भी है कि भाजपा का सवर्ण आधार उम्‍मीदवार के हिसाब से दूसरी पार्टी में भी शिफ्ट कर रहा है। बता रहे हैं वीरेंद्र यादव

बिहार विधान परिषद के स्‍थानीय कोटे की 24 सीटों के लिए हुए चुनाव का परिणाम राजद और भाजपा दोनों के लिए चेतावनी छोड़ गया है। भाजपा पिछले चुनाव में जीते 11 में से 6 सीटों पर चुनाव हार चुकी है, जबकि इस चुनाव में उसे 4 सीटों का नुकसान हुआ है। इस बार भाजपा सिर्फ 7 सीट जीत पायी है। वहीं राजद के 6 और जदयू के 5 उम्मीदवार जीतने में कामयाब हुए हैं। अब जो बिहार विधान परिषद की सामाजिक तस्वीर सामने है, करीब 15 फीसदी आबादी वाले सवर्ण सदस्यों की संख्या 33 है जो कि कुल संख्या के लगभग आधी है। इसमें यदि 9 वैश्य सदस्यों को जोड़ दिया जाय तो सवर्ण व वैश्य सदस्यों की संख्या 42 हो जाती है। 

एक बात स्‍पष्‍ट कर देना जरूरी है कि स्‍थानीय निकाय कोटे में पार्टी की भूमिका काफी सीमित होती है, जबकि उम्‍मीदवार का व्‍यक्तिगत संपर्क, पैसा से वोट खरीदने की ताकत और उनकी जाति की भूमिका निर्णायक होती है। यही वजह है कि जाति की संख्‍या, धनबल और अपनी दंबगता के लिए ‘बदनाम’ रही जातियों के उम्‍मीदवार ही चुनाव जीत पाये हैं। 24 सीटों में से 23 सीटों पर चार जातियों का कब्‍जा है, जबकि एक सीट पर ब्राह्मण ने जीत दर्ज की है। इसमें उनकी अपनी आर्थिक ताकत बड़ा फैक्‍टर था। 

इसके बावजूद संसदीय लोकतंत्र में निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। जो लोग विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए हैं, वे संविधान के तहत निर्धारित प्रक्रिया से सदन तक पहुंचे हैं। वे चुनाव आयोग के तय मानदंड और पार्टी अनुशासन के तहत किसी न किसी पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप में चुने गये हैं या निर्दलीय निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचित सदस्‍य 75 सदस्‍यीय विधान परिषद के सदस्‍य बन गये हैं। अब चुनाव प्रक्रिया या राजनीतिक पवित्रता को लेकर बहस करने की कोई गुंजाईश नहीं रह गयी है। अब पार्टी के रूप में उनकी पहचान और पार्टी सदस्‍य के रूप में उनकी जिम्‍मेवारियों पर बहस की जानी चाहिए।

बिहार विधान परिषद के मुख्य इमारत की तस्वीर

विधान परिषद के चुनाव में सबसे अधिक फायदा राजद को हुआ है। पिछले कार्यकाल में ‘उसके एकमात्र सदस्य सुबोध राय वैशाली में चुनाव हार गये। लेकिन राजद ने पांच नयी सीटों पर अपना कब्‍जा जमाया है, जबकि मुंगेर सीट पर उम्‍मीदवार बदल कर पार्टी ने कब्‍जा बरकरार रखा है। पिछली बार राजद के निर्वाचित सदस्‍य संजय प्रसाद इस बार जदयू के उम्‍मीदवार थे। राजद ने भूमिहार के मुकाबले के लिए एक दूसरे भूमिहार अजय सिंह को उतारा और सीट जीत ली। राजद ने सहरसा में भाजपा के मंत्री नीरज बबलू की पत्‍नी नूतन सिंह को पराजित किया। सीवान सीट भी राजद ने भाजपा से छीन ली। पश्चिम चंपारण की सीट भी राजद की झोली में आ गयी। राजद ने पटना और गया सीट पर भी पहली बार कब्‍जा जमाया है। राजद की यह जीत इस मायने में महत्‍वपूर्ण है कि उसके छह में से तीन एमएलसी से भूमिहार जाति के निर्वाचित हुए हैं, जबकि दस यादव उम्‍मीदवारों में से 9 चुनाव हार गये हैं।

बिहार विधान परिषद का जातिगत स्वरूप

जाति/वर्गसदस्यों की संख्या
राजपूत14
भूमिहार10
यादव9
वैश्य9
ब्राह्मण8
मुसलमान7
अति पिछड़ा6
कुशवाहा4
कुर्मी3
दलित4
कायस्थ1

चुनाव में राजद के 9 यादव उम्‍मीदवारों की हार को लेकर नयी बहस शुरू हो गयी है। इसका सीधा सा जवाब है कि आधार वोट यादवों ने राजद का साथ छोड़ दिया है। इसका भविष्‍य के चुनाव पर भी असर पड़ सकता है। लेकिन ऐसा है नहीं। इस परिणाम का मतलब है कि राजद यादव और मुसलमानों के अलावा अन्‍य जाति के वोटरों को जोड़ने में विफल रहा है। इसके साथ यह भी कहा जा सकता है कि आधार वोटरों ने भी पैसे लेकर दूसरी पार्टी के उम्‍मीदवारों को वोट दे दिया। लेकिन राजद के टिकट पर 3 भूमिहार समेत 5 गैरयादव उम्‍मीदवारों का जीतना यह बताता है कि राजद के आधार वोटों ने पूरी दृढ़ता के साथ पार्टी के पक्ष में मतदान किया और उम्‍मीदवार की जाति की वजह से अन्‍य जाति के वोट भी राजद को मिले। इसका फायदा राजद उम्‍मीदवारों को हुआ।

यदि हम मधुबनी और नवादा के चुनाव परिणाम को देंखे तो स्‍पष्‍ट होता है कि राजद के आधार वोटों ने राजद के गैरयादव उम्‍मीदवारों को छोड़कर निर्दलीय यादव उम्‍मीदवारों के प्रति भरोसा जताया। वोटों के ट्रेंड का जो अं‍तर्विरोध है, इसकी वजह पार्टी की नीति और सिद्धांत कम और उम्‍मीदवारों के साथ उसकी आर्थिक ताकत बड़ा फैक्‍टर है। यह प्रवृत्ति हर निर्वाचन क्षेत्र में दिखती है।

भाजपा को इस चुनाव में सीधे-सीधे 4 सीटों का नुकसान हुआ है। इसकी वजह पार्टी के अंदर और सहयोगी दल जदयू की भितरघात रही है। राजद के चार सवर्ण उम्मीदवारों के जीतने का आशय यह भी है कि भाजपा का सवर्ण आधार उम्‍मीदवार के हिसाब से दूसरी पार्टी में भी शिफ्ट कर रहा है। भाजपा सारण, सीवान, सहरसा, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण में चुनाव हार गयी है। इन क्षेत्रों में पार्टी को आंतरिक भीतरघात से जुझना पड़ा। जदयू के भी छह उम्‍मीदवार हार गये। उसे भी आंतरिक भीतरघात और आधार वोटों के छीटकने की मार झेलनी पड़ी है। खगडि़या में कांग्रेस उम्‍मीदवार राजीव कुमार की जीत की बड़ी वजह भूमिहार के कांग्रेस उम्‍मीदवार की ओर पलट जाना रही है। पटना में निर्दलीय कर्णवीर सिंह यादव ने राजद के कार्तिक सिंह को बड़ी चुनौती दी और कम वोटों के अंतर से राजद की जीत हुई।

इस चुनाव ने हर पार्टी को संकेत दिया है कि परंपरागत वोट करवट बदलने लगा है। बेहतर और भरोसेमंद विकल्‍प मिलने पर खेमा बदलने से परहेज नहीं है। चुनाव परिणाम ने यह भी बताया है कि यादवों के लिए किसी पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप में जीतने से ज्‍यादा आसान निर्दलीय चुनाव जीतना है। मधुबनी और नवादा में यादवों ने निर्दलीय जीत दर्ज की, जबकि पटना में राजद के भूमिहार उम्‍मीदवार को पानी पिला दिया। इस चुनाव में एनडीए के सात उम्‍मीदवार तीसरे स्‍थान पर पहुंच गये।

दरअसल, इस चुनाव में सवर्ण वोटरों की संख्‍या कम होती है। इस कारण चुनाव परिणाम को प्रभावित करने में उन वोटों की भूमिका भी सीमित होती है, लेकिन सवर्ण जातियों के उम्‍मीदवार बड़ी संख्‍या में होते हैं। इसकी वजह है कि स्थानीय निकाय चुनाव में पैसा डुबाने का जोखिम उठाने वाला उम्‍मीदवार चाहिए। उस मामले में राजपूत और भूमिहार भारी पड़ते हैं। इस श्रेणी में यादव और बनिया नये खिलाड़ी के रूप में सामने आये हैं और अब वे पैसा डुबाने का जोखिम उठाने लगे है। इस कारण चुनाव दोनों गठबंधनों ने इन्‍हीं चार जातियों से 75 फीसदी से अधिक उम्‍मीदवार उतारे थे। स्‍वाभाविक है कि इन्‍हीं उम्‍मीदवारों में से ही जीतना था। इस संबंध में राजद के एक वरिष्‍ठ नेता ने कहा था कि इस चुनाव में अन्‍य जातियों के उम्‍मीदवार ही नहीं मिलते हैं।

(संपादन : नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

वीरेंद्र यादव

फारवर्ड प्रेस, हिंदुस्‍तान, प्रभात खबर समेत कई दैनिक पत्रों में जिम्मेवार पदों पर काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव इन दिनों अपना एक साप्ताहिक अखबार 'वीरेंद्र यादव न्यूज़' प्रकाशित करते हैं, जो पटना के राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चित है

संबंधित आलेख

संघ-भाजपा की तरह बिरसा की पाखंड पूजा न करें हेमंत सोरेन
यह कैसी विडंबना है कि जो बात इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री के रूप में आज हेमंत सोरेन कह रहे हैं, वही बात, यानि झारखंड...
यात्रा संस्मरण : जब मैं अशोक की पुत्री संघमित्रा की कर्मस्थली श्रीलंका पहुंचा (अंतिम भाग)
चीवर धारण करने के बाद गत वर्ष अक्टूबर माह में मोहनदास नैमिशराय भंते विमल धम्मा के रूप में श्रीलंका की यात्रा पर गए थे।...
जब मैं एक उदारवादी सवर्ण के कवितापाठ में शरीक हुआ
मैंने ओमप्रकाश वाल्मीकि और सूरजपाल चौहान को पढ़ रखा था और वे जिस दुनिया में रहते थे मैं उससे वाकिफ था। एक दिन जब...
When I attended a liberal Savarna’s poetry reading
Having read Om Prakash Valmiki and Suraj Pal Chauhan’s works and identified with the worlds they inhabited, and then one day listening to Ashok...
ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में महाबोधि मंदिर पर बौद्धों के अधिकार का सवाल
भारत में बौद्ध धर्म और ब्राह्मणवाद के बीच टकराव का लंबा इतिहास रहा है। जहां बौद्ध धर्म समानता का संदेश देता है वहीं ब्राह्मणवाद...