h n

बस कंडक्टर से अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता व साहित्यकार बने तेजपाल सिंह ‘तेज’ की आत्मकथा

तेजपाल सिंह ‘तेज’ का डॉ. आंबेडकर की विचारधारा से प्रभावित होना किसी से छिपा नहीं है। वे उनके विचारों और उनसे जुड़ी संस्‍थाओं की कार्यप्रणाली पर भी बारीक नजर रखते हैं। वे उनके विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर अपनी कलम चलाते रहे हैं। बता रहे हैं ईश कुमार गंगानिया

दलित साहित्य जगत में तेजपाल सिंह ‘तेज’ सुपरिचित हैं। उनका जन्म 1949 में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक छोटे से गांव अला बास बातरी के एक साधारण परिवार में हुआ। सातवीं कक्षा तक पहुंचते-पहुंचते माता-पिता दोनों का साया उठ चुका था। दसवीं तक की शिक्षा बड़े भाई की देख-रेख में हुई। बारहवीं कक्षा खुद मेहनत-नजदूरी करके व कॉलेज के प्रधानाचार्य रामाश्रय शर्मा जी द्वारा प्रदत्त आर्थिक योगदान के चलते उत्तीर्ण की। 1969 में बारहवीं करने के बाद रोजगार की तलाश में दिल्ली आगमन हुआ। सबसे पहले दिल्ली परिवहन निगम में बस कंडक्टर बने। फिर इंप्लॉयज प्रोविडेंट फंड कमिश्नर आफिस में नौकरी की। इसके बाद 1974 में भारतीय स्टेट बैंक में टंकक-लिपिक के पद पर नियुक्त हुए। यह सब करते हुए तेजपाल सिंह ‘तेज’ ने मेरठ विश्वविद्यालय से 1977 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। 

आजीवन बाधाओं से जूझते हुए तेजपाल सिंह तेजने अपनी सामाजिक, पारिवारिक और साहित्यिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। विशेषकर साहित्यिक उपलब्धियों की बात करें तो उनकी अनेक ग़ज़लें, कविताएं, और विचार-विमर्श की लगभग दो दर्जन से भी अधिक किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। इनमें ‘दृष्टिकोण’, ‘ट्रैफिक जाम है’, ‘गुजरा हूं जिधर से’, ‘हादसों के शहर में’, ‘तूंफां की ज़द में’ तथा ‘चलते-चलते’ (सभी ग़ज़ल संग्रह), ‘बेताल दृष्टि’, ‘पुश्तैनी पीड़ा’ (कविता संग्रह), ‘रुन-झुन’, ‘खेल-खेल में’, ‘धमाचौकड़ी’, ‘खेल-खेल में अक्षर ज्ञान’ (बालगीत : दो खंड),’ कहां गई वो दिल्ली वाली’ (शब्द चित्र) के अलावा सात आलेख संग्रह – ‘शिक्षा मीडिया और राजनीति’, ‘ दलित-साहित्य और राजनीति के सामाजिक सरोकार’, ‘राजनीति का समाजशास्त्र’, ‘लोक से विमुख होता तंत्र’, ‘मौजूदा राजनीति में लोकतंत्र’, ‘राजनीति और मानवाधिकार के प्रश्न’ शामिल हैं। इनकी लघु नाटिका कानया की वापसी खासी चर्चित रही है। इसके ऊपर टेलीविजन धारावाहिक बनाया गया। 

तेजपाल सिंह ‘तेज’ द्वारा रचित विपुल साहित्य के अलावा अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी उल्लेखनीय है। इनमें तेजसाप्ताहिक पत्र, ग्रीन सत्ता के साहित्य संपादक, चर्चित पत्रिका अपेक्षा के उपसंपादक, ‘आजीवक विजन (पत्रिका) के प्रधान संपादक तथा अधिकार दर्पण नामक त्रैमासिक पत्रिका के वे संपादक रहे हैं। हिंदी-साहित्य में योगदान के लिए इन्हें हिन्दी साहित्य अकादमी (दिल्ली) द्वारा बाल साहित्य पुरस्कार (1995-96) तथा साहित्यकार सम्मान (2006-2007) से नवाजा गया। 

हाल ही उनकी आत्म कथा “बियॉंड पैराडाइम” शीर्षक से दो भागों में प्रकशित है। इससे एक दलित रचनाकार की रचनाधर्मिता और समाज क प्रति उनकी प्रतिबद्धता सामने आती है। आत्मकथा के पहले भाग में वे लिखते हैं कि उनके लालन-पालन का भार उनकी भाभी ने उठाया, इसलिए वे अपनी भाभी को “भाभी मां” का दर्जा देते हैं। इसके अलवा उन्होंने अपने प्रेम-प्रसंगों को कुछ अलग ही अंदाज में दर्ज किया है। एक को कविता के रूप में तो दूसरे को कहानी के रूप में व्यक्त किया है। 

एक विचार गोष्ठी को संबोधित करते तेजपाल सिंह ‘तेज’

आत्मकथा के दोनों खंडों की विषय-वस्तु अलग-अलग हैंपहले भाग में पारिवारिक और साहित्यिक सफर का तो दूसरे भाग में पत्रकारिता और समाज के प्रति दायित्व का उल्लेख है। आमतौर पर सरकारी कर्मचारी अपने आसपास हो रही अनियमितताओं या समस्‍याओं पर चुप्‍पी साधे रखता है। लेकिन तेजपाल सिंह ‘तेज’ इस मामले में अपवाद हैं। एक बार उन्‍होंने देश के प्रधानमंत्री रहे चंद्रशेखर तक की शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त रहे टी. एन. शेषन को कर दी थी। ये अटल बिहारी वाजपेयी के बुद्धिस्‍टों को आरक्षण के विरोध पर भी चुप नहीं बैठे। गौरतलब है कि आत्मकथा व्‍यक्ति की निजता के शब्‍द चित्रण से जब समाज यानी परिवेश को समाहित कर लेते हैं तो इसे आत्‍मवृत्त कहा जाना चाहिए। लेखक का आग्रह भी इसे आत्‍मवृत्त कहे जाने का है। जब हम तेजसाहब के ‘बियोंड पैराडाइमके दोनों भागों को एक साथ जोड़कर देखते हैं तो आत्‍मवृत्त का उत्‍कृष्‍ट रूप से हमारा साक्षात्‍कार होता है। 

तेजपाल सिंह ‘तेज’ की आत्मकथा के दोनों खंडों का आवरण पृष्ठ

तेजपाल सिंह ‘तेज’ का डॉ. आंबेडकर की विचारधारा से प्रभावित होना किसी से छिपा नहीं है। वे उनके विचारों और उनसे जुड़ी संस्‍थाओं की कार्यप्रणाली पर भी बारीक नजर रखते हैं। वे उनके विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर अपनी कलम चलाते रहे। वे दलित साहित्‍य के प्रोत्‍साहन के लिए गोष्ठियां भी कराते रहे। समाज में मौजूद कुरीतियों के निवारण के लिए समस्‍याओं को अनदेखा करने के बजाय उन्हें सार्वजनिक करने के पक्षधर रहे हैं।

युवावस्था में तेजपाल सिंह ‘तेज’

लेखक स्‍वयं स्‍वीकार करते हैं– मेरे जीवन की कहानी किसी एक वक्त की कहानी नहीं, बिखरी हुई कहानियां हैं। जीवन में न जाने कितने पड़ाव आते हैं … बाल्यकाल, बचपन, यौवनावस्था और आखिर बुढ़ापा … सबको इन हालातों से गुजरना होता है।… मेरी कोशिश रही है कि मैं अपनी कहानी को परत-दर-परत खोलता हुआ अपने जीवन के हल्के-फुलके, ज्ञात-अज्ञात, अनछुए पहलुओं को शब्दबद्ध करूं। सच्चाई एवं जीवन की यथार्थ स्थिति का बोध कराऊं। … मेरी यह कहानी कुछ ऐसे समय में लिखी जा रही है जबकि आज समग्र दृष्टि से भारतीय समाज में ही नहीं, अपितु विश्व पटल पर भी आए दिन मानवता पर नाना विधि से हमले जारी हैं। कहीं ऐसे हमलों का कारण आर्थिक है तो कहीं धार्मिक। आर्थिक और धार्मिक आतंक में जो खास अंतर है, वह है – शोषण और दमन का। सो ऐसे परिवेश का प्रभाव पड़ने की पूरी आशंका है।

निष्‍कर्ष के रूप में कहा जा सकता है कि इनके दोनों आत्‍मवृत्त इसलिए भी पठनीय हैं कि कोई भी व्‍यक्ति किसी भी मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद कर सकता है। उसे अपने अधिकार हासिल करने के लिए किसी अधिकारी के पद या किसी राजनेता से डरने की जरूरत नहीं है।

(संपादन : नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

ईश कुमार गंगानिया

साहित्यकार ईश कुमार गंगानिया के दो काव्य संग्रह 'हार नहीं मानूंगा', 'एक वक्त की रोटी' और एक कहानी संग्रह 'इंट्यूशन' प्रकाशित हैं। आंबेडकरवादी आलोचना के प्रतिमान, 'आजीवक, कल, आज और कल' आदि किताबें भी प्रकाशित। सम्प्रति दिल्ली सरकार के एक स्कूल में वाइस प्रिंसिपल।

संबंधित आलेख

नदलेस की परिचर्चा में आंबेडकरवादी गजलों की पहचान
आंबेडकरवादी गजलों की पहचान व उनके मानक तय करने के लिए एक साल तक चलनेवाले नदलेस के इस विशेष आयोजन का आगाज तेजपाल सिंह...
ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविताओं में मानवीय चेतना के स्वर
ओमप्रकाश वाल्मीकि हिंदू संस्कृति के मुखौटों में छिपे हिंसक, अनैतिक और भेदभाव आधारित क्रूर जाति-व्यवस्था को बेनकाब करते हैं। वे उत्पीड़न और वेदना से...
दलित आलोचना की कसौटी पर प्रेमचंद का साहित्य (संदर्भ : डॉ. धर्मवीर, अंतिम भाग)
प्रेमचंद ने जहां एक ओर ‘कफ़न’ कहानी में चमार जाति के घीसू और माधव को कफनखोर के तौर पर पेश किया, वहीं दूसरी ओर...
अली सरदार जाफ़री के ‘कबीर’
अली सरदार जाफरी के कबीर भी कबीर न रहकर हजारी प्रसाद द्विवेदी के कबीर के माफिक ‘अक्खड़-फक्कड़’, सिर से पांव तक मस्तमौला और ‘बन...
बहुजन कवि हीरालाल की ग़ुमनाम मौत पर कुछ सवाल और कुछ जवाब
इलाहाबाद के बहुजन कवि हीरालाल का निधन 22 जनवरी, 2024 को हुआ, लेकिन इसकी सूचना लोगों को सितंबर में मिली और 29 सितंबर को...