उच्च शिक्षा को पूरी तरह बाजार के गर्त में धकेलने का सरकार का मिशन जब पूरा होगा तब होगा। फिलहाल इसे लेकर आजकल मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर धड़ाधड़ विश्वविद्यालयों को एमओयू साइन करने के लिए लिखा-पढ़ी में व्यस्त भी हैं। लेकिन हम इस समय उन परिस्थितियों को गहराई से देखने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके मंत्रालय या यूजीसी में वह कौन सा विचार और प्रणाली है जिससे देश की नामी पत्रिकाओं और जर्नल्स को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया या ऐसी नौबत आन पड़ी है। बेशक, बौद्धिक समाज इस कार्रवाई को शिक्षा की मौजूदा दशा-दिशा की ओर बढ़ा हुआ एक आत्मघाती कदम मानता है लेकिन इसका सबसे बुरा पहलू वे यह देख रहे हैं कि इससे आने वाली पीढियां कितनी बेतरह टूट जाएंगी।
पूरा आर्टिकल यहां पढें : ‘पत्रिकाओं की ब्लैकलिस्टिंग को बड़े परिप्रेक्ष्य में देखने की जरूरत है’