इंडिया यंग लायर्स एसोसिएशन बनाम केरल राज्य प्रकरण में 28 सितंबर 2018 को अपना निर्णय सुनाते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा कि रजस्वला आयु वर्ग (10-50 वर्ष) की महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध, एक प्रकार की अछूत प्रथा है. न्यायालय ने कहा कि, ‘‘धार्मिक पूजा में महिलाओं के भाग लेने पर निषेध – चाहे वह धार्मिक ग्रंथों पर आधारित क्यों न हो – स्वतंत्रता, गरिमा और समानता के संवैधानिक मूल्यों के अधीन है. इस तरह का बहिष्करण, संवैधानिक नैतिकता के खिलाफ है.” महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध पर छिड़े विवाद का एक अनापेक्षित नतीजा है मलाई अरायन नामक एक आदिवासी समुदाय के मंदिर पर मालिकाना हक की पुनर्स्थापना की मांग.
पूरा आर्टिकल यहां पढें : सबरीमाला पर आदिवासियों ने ठोका दावा